पलवल: कृषि बिल के विरोध में किसानों ने भारत आज भारत बंद बुलाया. इस बंद का असर पलवल में भी देखने को मिल रहा है. पलवल में बिल के विरोध में किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने पलवल देवीलाल पार्क में एकतित्र होकर मीनार गेट तक पैदल मार्च करते हुए जुलुस भी निकाला.
पलवल किसान यूनियन के जिला प्रधान धर्मचंद का कहना है कि ये अध्यादेश किसान विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले देश की जनता को आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार बनने पर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करेंगे. लागू करना तो दूर सरकार ने उल्टा सर्वोच्च न्यायालय में ये हल्फनामा दे दिया कि हम स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें:एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पारित किए गए अध्यादेशों से किसानों को फायदा नहीं होगा बल्कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचेगा. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए. अध्यादेशों में किसानों के हितों का ख्याल नहीं रखा गया है.