ETV Bharat / state

मस्जिद निर्माण मामले में अब ED करेगी जांच, अल्पसंख्यक आयोग पहले ही दे चुका है क्लीन चिट - nuh

जिले के उटावड़ गांव में बनाई जा रही राशीदीन मस्जिद एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. सूत्रों के अनुसार मस्जिद निर्माण में पैसा लगाने वाले मोहम्मद सलमान के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉड्रिंग रोकथाम कानून के तहत जांच शुरू कर दी है.

उटावड़ मस्जिद
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 7:02 PM IST

पलवल: जिले के उटावड़ गांव में बनाई जा रही राशीदीन मस्जिद एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. सूत्रों के अनुसार मस्जिद निर्माण में पैसा लगाने वाले मोहम्मद सलमान के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉड्रिंग रोकथाम कानून के तहत जांच शुरू कर दी है.

देखें वीडियो
undefined

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने इस मस्जिद की जांच की थी, जिसमें ये पाया गया था कि मस्जिद में टेरर फंडिंग के जरिए निर्माण कार्य नहीं किया गया है. आपको बता दें कि मेवात इलाके में हजारों मस्जिदें बनी हुई हैं. कभी भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है. इस इलाके को हिंदु-मुस्लिम एकता के लिए भी देश भर में जाना जाता है.

पलवल: जिले के उटावड़ गांव में बनाई जा रही राशीदीन मस्जिद एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. सूत्रों के अनुसार मस्जिद निर्माण में पैसा लगाने वाले मोहम्मद सलमान के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉड्रिंग रोकथाम कानून के तहत जांच शुरू कर दी है.

देखें वीडियो
undefined

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने इस मस्जिद की जांच की थी, जिसमें ये पाया गया था कि मस्जिद में टेरर फंडिंग के जरिए निर्माण कार्य नहीं किया गया है. आपको बता दें कि मेवात इलाके में हजारों मस्जिदें बनी हुई हैं. कभी भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है. इस इलाके को हिंदु-मुस्लिम एकता के लिए भी देश भर में जाना जाता है.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Mon 11 Feb, 2019, 14:47
Subject: 11_02_19_PALWAL_MASJID MAMLA MUKADMA DARZ_DINESH KUMAR
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>


file- 1 to 7 .....

Download link 
https://we.tl/t-2RXsQ8Qla3  

एंकर- पलवल जिले के उटावड़ गांव में आंतकी फंडिग से बनाई जा रही खुलाफा ऐ राशिद्दीन  नामक मस्जिद एक बार फिर चर्चा में आ गई है। सूत्रों के अनुशार मस्जिद निर्माण में पैसा लगाने वाले मोहम्मद सलमान के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लाड्रिंग रोकथाम कानून के तहत जांच शुरू कर दी है। वहीं करनी सेना के राष्टीय प्रवक्ता संजय राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे मेवात के अंदर कई ऐसी मस्जिद हैं जहां टैंरर फंडिंग का पैसा लगा है वहां आतंकवादी बसें हुए हैं इनकी भी जांच एनआईए टीम और सरकार को करनी चाहिए।

विओ- पलवल जिले के  उटावड़ गांव की मस्जिद आए दिन विवादों में बनी रहती है। कुछ ही महीनों पहले एनआईए की टीम ने मस्जिद के इंचार्ज सलमान को टैरर फंडिंग मस्जिद के निर्माण में लगाने के आरोप में दो साथियों सहित गिरफ्तार किया था और जांच में सामने आया कि सलमान ने दुबई के रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक कामरान से हवाला के जरिय़े करोडों रूपया लिया था जिसमें से करीब ७० लाख रुपये उटावड़ की खुलाफा ऐ राशिद्दीन नामक मस्जिद के निर्माण में लगाया गया था। जांच के बाद केवल उटावड़ मस्जिद ही नही, बल्कि ऐसी अन्य मस्जिदों व मदरसों खुलासा हुआ जिनमें इस तरह की फंडिंग का पैसा लगा था। फिलहाल मस्जिद निर्माण में पैसा लगाने वाले मोहम्मद सलमान के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लाड्रिंग रोकथाम कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ईड़ी की जांच में आंतकी फंडिग से बने मदरसों व मस्जिदों की संपत्ति को जब्त करने की योजना ईडी द्वारा बनाई जा रही है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष अक्तूबर माह में एनआईए ने उटावड़ में आंतकी फंडिग से बाई जा रही मस्जिद का खुलासा करते हुए इमाम मोहम्मद सलमान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास लश्कर ए तैयबा की संस्था फलां ऐ इंशानियत से करोडों पैसा आया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद एनआईए ने उटावड़ में मस्जिद की तलाशी ली थी तथा काफी दस्तावेज हांसलि किए थे। सुत्रो के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मोहम्मद सलमान के खिलाफ मनी लाड्रिंग के तहत जांच शुरू कर दी गई है। इससे यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है। ईडी की एक टीम गुपचुप तरीके से उटावड़ ही नही मेवात में चल रहे मदरसों व मस्जिदों की पूरी जांच करने में जुटी है। यहां के लोगों का कहना है कि यह इस मस्जिद में चंदे का पैसा लगा है जो आस-पास के लोगों ने चंदे में दिया है। ये शाजिस के तहत बदनाम करने की शाजिस है। इडी की जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो इसके हम भी खिलाफ हैं। सभी सामाजिक संस्थाएं व धार्मिक स्थल चंदे के पैसे से ही बनती हैं। सलमान ने जो पैसा ‌लिया है वह दुबई के कमरान से लिया है यदि वह पाकिस्तानी है या आतंकवादियों से संबंध रखता है तो उसके खिलाफ कारवाई होनी चाहिये। इससे यह शाबित नहीं होता कि उटावड़ की मस्जिद में आतंकी पैसा लगा है। हम भी इस तरह के कार्यों में चंदे का ही इस्तेमाल करते हैं। इस मस्जिद के निर्माण में हिंदुओं से भी चंदा लेकर पैसा लगाया है। मेवात जिले का इतिहास है कि यहां हिन्दु- मुस्लिम सभी भाइचारे के साथ रहते हैं यहां सांमप्रदायिक्ता जैसी कोई बात नहीं है।   

बाइट- मोहम्द यूनिश खान, अध्यक्ष, मुस्लिम वैलफेयर सुसायटी, फाइल- ७

बाइट- मोहम्मद इस्माइल , निवासी, गांव उटावड़, फाइल- ५

विओ- वहीं इस बारे में करणी सेना के राष्टीय प्रवक्ता संजय सिंह राणा का कहना है कि मेवात आतंकियों का गढ़ बना हुआ है जहां पर आतंकी गतिविधियां पनप रही है। इस तरह की कई मस्जिद और मदरसे भी मेवात में हैं जहां पर आतंकी फंडिंग होने की बाते सामने आती हैं और वहां आतकी पनप रहे हैं सरकार और एनआईए टीम को उनकी की गहनता से जांच करनी चाहिए। ताकि आतंकी हाफिज शइद के पैसे का इस्तेमाल मेवात के अंदर न हो। 

बाइट- संजय राणा, राष्ट्रयि प्रवक्ता, करणी सेना, फाइल -६ 

नोट- फाइल एक और चार  में निर्माणाधीन मस्जिद और लास्ट में जांच करती एनआईए की टीम, फाइल दो में चंदे की रशीद , तीन में करणी सेना के प्रवक्ता और मोहम्द यूनिश खान मुस्लिम वैलफेयर सुसायटीअध्यक्ष, 

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.