पलवल: भिवानी में 9 दिसंबर को होने वाली जेजेपी की रैली का न्योता देने पलवल पहुंचे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala on JJP rally in Bhiwani) ने जजपा नेताओं व पदाधिकारियों से कहा की यदि जजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित रैली में कम भीड़ लाये तो उन्हें पद मुक्त कर दिया जाएगा और उनके स्थान पर मेहनती कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी. इस मोके पर उन्होंने कहा की जजपा के 62 पदाधिकारी जिला परिषद का चुनाव जीते हैं और बहुत सरपंच बने हैं. ऐसे में भिवानी की रैली ऐतिहासिक होनी चाहिए.
जिला स्तरीय जजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जजपा का भिवानी में 9 दिसंबर को मनाया जाने वाला स्थापना दिवस हरियाणा की राजनीति की दिशा व दशा तय करेगा. स्थापना दिवस पर आयोजित रैली हरियाणा के गठन के बाद से लेकर अब तक राजनीतिक दलों द्वारा प्रदेश में की गईं रैलियों में सबसे बड़ी रैली होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है. जजपा को खत्म करने का दावा करने वाले दल स्वयं खत्म हो रहे हैं.
उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज चुनाव में हारे हुए अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि हार जीत चलती रहती हैं. सामाज सेवा नहीं छोड़नी चाहिए. वो भी चुनाव हारे थे, लेकिन 10 सीटें जीतकर डिप्टी सीएम बने हैं. उनके द्वारा चुनावों से पहले 5100 रुपये बुजुर्गों को जो पेंशन देने का वादा किया गया था, 2024 से पहले उसे पूरा कर दिया जाएगा. वे अपने सभी चुनावी वादों को पूरा कर रहे हैं. पहले निजी उद्योगों में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा पूरा किया और अब 5100 रुपये पेंशन देने का वादा पूरा किया जाएगा.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हाल ही में जीत कर आए सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि 9 दिसंबर की भिवानी रैली को सफल बनाने के लिए अभी काम करें. रैली के बाद उनके गांवों में विकास की झड़ी लगा दूंगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब आम लोगों की सरकार काम कर रही है. विकास के नाम पर अब भेदभाव नहीं किया जाता है. दुष्यंत चौटाला ने सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं को भिवानी रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि वे लोगों के बीच जाकर स्वयं भी रैली का निमंत्रण दें.
ये भी पढ़ें: शपथ के तुरंत बाद गिरफ्तार हुआ सरपंच, कैथल में हुई चुनावी हिंसा के बाद से था फरार