ETV Bharat / state

पलवल में निजी अस्पताल कर रहे मनमानी! वीडियो वायरल हुआ तो उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश

कोरोना काल के दौरान मरीजों के परिजनों से प्राइवेट अस्पतालों द्वारा की जा खुली लूट का पर्दाफाश हुआ है. गुरुनानक अस्पताल संचालक पर कोविड मरीज का सही से उपचार नहीं करने का आरोप लगा है.

during-the-corona-period-private-hospitals-are-charging-more-from-patients-in-palwal
पलवल: कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों पर लग रहे मरीजों से ज्यादा चार्ज वसूलने के आरोप
author img

By

Published : May 23, 2021, 1:16 PM IST

पलवल: जिले में कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुनानक अस्पताल संचालक द्वारा कोविड मरीज का सही से उपचार नहीं किया गया. बल्कि मरीज को रेफर के नाम पर एंबुलेंस का चार्ज पलवल से चंडीगढ़ का एक लाख दस हजार रुपये ले लिया.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में एंबुलेंस चालक को इससे ज्यादा एक रुपये ना देना, प्रशासन ने तय किए रेट

बताया जा रहा है कि पलवल जिले के सचिन अस्पताल, गैल्कसी अस्पताल और एपेक्स अस्पताल के संचालकों पर बेड उपलब्ध होते हुए भी कोविड मरीज को दाखिल नहीं करने के आरोप लगे हैं. मामले को जब सोशल मीडिया पर उठाया गया तो पलवल जिला उपायुक्त द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया.

पलवल: कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों पर लग रहे मरीजों से ज्यादा चार्ज वसूलने के आरोप

बता दें कि गठित कमेटी की जांच के बाद कैंप थाना पुलिस ने पलवल के नामी गुरुनानक अस्पताल संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. प्राइवेट अस्पतालों पर लग रहे आरोपों पर पलवल कैंप थाना प्रभारी राधे श्याम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पहले जिला उपायुक्त द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया था. जांच कमेटी द्वारा की गई जांच के आधार पर और पीड़ित की शिकायत पर गुरुनानक अस्पताल के संचालक डॉक्टर अनूप कुमार, डाक्टर तेजेंद्र सिंह और कर्मचारी नेत्रपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल जांच चल रही है. जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: पंचकूला के इस अस्पताल पर लगा महामारी में मुनाफाखोरी का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री ने बनाई जांच कमेटी

पूरे मामले पर पीड़ित पक्ष अस्पताल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. जिन मरीजों के परिजनों से इस तरह की लूट हुई है उनके रुपये वापस कराए जाएं. पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तीन अस्पतालों का बचाव किया है. इन अस्पतालों के खिलाफ हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

पलवल: जिले में कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुनानक अस्पताल संचालक द्वारा कोविड मरीज का सही से उपचार नहीं किया गया. बल्कि मरीज को रेफर के नाम पर एंबुलेंस का चार्ज पलवल से चंडीगढ़ का एक लाख दस हजार रुपये ले लिया.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में एंबुलेंस चालक को इससे ज्यादा एक रुपये ना देना, प्रशासन ने तय किए रेट

बताया जा रहा है कि पलवल जिले के सचिन अस्पताल, गैल्कसी अस्पताल और एपेक्स अस्पताल के संचालकों पर बेड उपलब्ध होते हुए भी कोविड मरीज को दाखिल नहीं करने के आरोप लगे हैं. मामले को जब सोशल मीडिया पर उठाया गया तो पलवल जिला उपायुक्त द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया.

पलवल: कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों पर लग रहे मरीजों से ज्यादा चार्ज वसूलने के आरोप

बता दें कि गठित कमेटी की जांच के बाद कैंप थाना पुलिस ने पलवल के नामी गुरुनानक अस्पताल संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. प्राइवेट अस्पतालों पर लग रहे आरोपों पर पलवल कैंप थाना प्रभारी राधे श्याम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पहले जिला उपायुक्त द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया था. जांच कमेटी द्वारा की गई जांच के आधार पर और पीड़ित की शिकायत पर गुरुनानक अस्पताल के संचालक डॉक्टर अनूप कुमार, डाक्टर तेजेंद्र सिंह और कर्मचारी नेत्रपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल जांच चल रही है. जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: पंचकूला के इस अस्पताल पर लगा महामारी में मुनाफाखोरी का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री ने बनाई जांच कमेटी

पूरे मामले पर पीड़ित पक्ष अस्पताल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. जिन मरीजों के परिजनों से इस तरह की लूट हुई है उनके रुपये वापस कराए जाएं. पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तीन अस्पतालों का बचाव किया है. इन अस्पतालों के खिलाफ हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.