पलवल: पुलिस ने बाइक सवार युवक को भारी मात्रा में कफ सिरप की बोतलों के साथ पकड़ा है. आरोपी इन कफ सिरप को प्लास्टिक के कट्टों में भरकर इन्हें मेवात में बेचने जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से जब इन दवाइयों के लाइसेंस और परमिट के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पलवल जिला पुलिस ने एक व्यक्ति को दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 230 बोतल कफ सिरप बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पलवल में नशा तस्कर गिरफ्तार मामले की जानकारी देते हुए होड़ल सीआईए पुलिस थाना के जांच अधिकारी हाजिर खान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नूंह के नीमखड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति नशीली दवाइयों का धंधा करता है.
पढ़ें : कुरुक्षेत्र में पंजाब का नशा तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान से लाया था नशे की खेप
वह यूपी और राजस्थान से इन दवाइयों को लाकर इन्हें नशा करने के आदी लोगों को बेचता है. मुखबिर ने बताया कि आरोपी इस बार यूपी के कोसीकला से दवाइयों की खेप लेकर पुन्हाना के रास्ते अपने गांव जाएगा. इस सूचना के आधार पर उन्होंने मौके पर नाकाबंदी की और कुछ देर बाद एक व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया, जो प्लास्टिक के कट्टे में कुछ सामान लेकर जा रहा था.
पुलिस के रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम हामिद बताया. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कट्टे से भारी मात्रा में कफ सिरप की बोतलें बरामद हुई. पुलिस ने जब उससे दवाइयों का लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह किसी तरह का कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया.
पढ़ें : फरीदाबाद में नशा तस्कर की प्रोपर्टी पर चला बुलडोजर, पुलिस ने ध्वस्त की 9 अवैध संपत्ति
पुलिस ने इन दवाइयों को जब्त कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार इन दवाइयों को आरोपी नशे के आदी लोगों को बेचता था. आरोपी राजस्थान और यूपी से इन्हें सस्ते में खरीदता था और नूंह और मेवात के इलाके में मंहगें दामों पर बेचता था. गौरतलब है कि आरोपी के कब्जे से बरामद की गई दवाइयों को बिना लाइसेंस बेचना प्रतिबंधित है.