पलवल: नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी विषय को लेकर पलवल के पुराने कोर्ट में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला और पलवल जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने किया. इस शिविर के जरिए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया गया.
मीडिया से बात करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि जिले में नशा मुक्ति पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसके तहत युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हमारा युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है. युवाओं को नशे से शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक हानि हो रही है. इसलिए नशे से बचना जरूरी है. ताकि हमारा देश और हमारा समाज सुरक्षित रह सके.
नशा जागरूकता कैंप
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशे से दूर रहें और अपने आसपास के युवाओं को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें. शिविर में नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को नशे से दूर रहने और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का प्रशिक्षण भी दिया गया.
ये भी पढ़ें:-सुरक्षा इंतजामों के साथ गुरुग्राम में खुले नेल आर्ट सैलून
हरियाणा में सरकार और प्रशासन लगातार नशे पर अंकुश लगाने के मुहिम चला रहा है. लॉकडाउन के दौरान भी प्रशासन ने नशे की बड़ी-बड़ी खेप बरामद की हैं. वहीं हरियाणा में अगर नशा करने वाले लोगों की बात करें, तो एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में लगभग 2.9 प्रतिशत लोग नशा करते हैं. जिस पर अंकुश लगाने के सरकार ने हर जिले में डी एडिक्शन सेंटर भी बनाए हैं.