ETV Bharat / state

पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन, उपायुक्त ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी - गीता महोत्सव का आयोजन

पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन 6 से 8 दिसंबर तक किया जाएगा. उपायुक्त ने महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक कर कार्यक्रम की योजना बनाई.

district level geeta festival
पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन, अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 10:49 PM IST

पलवल: पलवल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक किया जाएगा.जिला उपायुक्त के अनुसार मंगलवार को जिला स्तरीय गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय में संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों की बैठक ली गई है.

इंचार्ज व नोडल अधिकारी नियुक्त
उपायुक्त ने यशपाल ने बताया कि महोत्सव के लिए अतिरिक्त उपायुक्त आर.के. सिंह को ओवरऑल इंचार्ज व होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. साथ ही तीनों दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी प्लानिंग की गई है.

पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन, उपायुक्त ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

'सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं'
वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस बार कार्यक्रम के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और पराली न जलाने व पर्यावरण संरक्षण, विभिन्न विभागों की योजनाओं का प्रचार के लिए जागरूकता गतिविधियां भी चलाई जाएगी. .

ये भी पढ़ें:गांधी परिवार ने बार-बार की SPG सुरक्षा घेरे की अनदेखी: शाह

'लगाई जाएगी प्रदर्शनी'
बैठक के दौरान सीटीएम आशिमा सांगवान ने बताया कि आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों व धार्मिक संगठनों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. यह प्रदर्शनी शाम 6 बजे तक चलेगी. पहले दिन शिक्षकों के लिए गीता दर्शन पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा, दूसरे दिन पुलिस व विभिन्न विभागों के लिए सेमिनार के साथ-साथ कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक संध्या भी कराई जाएगी.

'अंतिम दिन होगा गीता के श्लोकों का उच्चारण'
उपायुक्त ने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम दिन 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सामान्य जनों के लिए सेमिनार किया जाएगा और 12 बजे गीता के श्लोकों का उच्चारण व 2 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

ये भी पढ़ें:अंबाला: अनिल विज से मिले मेडिकल छात्र, सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों से लगाई फरियाद

पलवल: पलवल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक किया जाएगा.जिला उपायुक्त के अनुसार मंगलवार को जिला स्तरीय गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय में संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों की बैठक ली गई है.

इंचार्ज व नोडल अधिकारी नियुक्त
उपायुक्त ने यशपाल ने बताया कि महोत्सव के लिए अतिरिक्त उपायुक्त आर.के. सिंह को ओवरऑल इंचार्ज व होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. साथ ही तीनों दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी प्लानिंग की गई है.

पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन, उपायुक्त ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

'सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं'
वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस बार कार्यक्रम के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और पराली न जलाने व पर्यावरण संरक्षण, विभिन्न विभागों की योजनाओं का प्रचार के लिए जागरूकता गतिविधियां भी चलाई जाएगी. .

ये भी पढ़ें:गांधी परिवार ने बार-बार की SPG सुरक्षा घेरे की अनदेखी: शाह

'लगाई जाएगी प्रदर्शनी'
बैठक के दौरान सीटीएम आशिमा सांगवान ने बताया कि आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों व धार्मिक संगठनों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. यह प्रदर्शनी शाम 6 बजे तक चलेगी. पहले दिन शिक्षकों के लिए गीता दर्शन पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा, दूसरे दिन पुलिस व विभिन्न विभागों के लिए सेमिनार के साथ-साथ कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक संध्या भी कराई जाएगी.

'अंतिम दिन होगा गीता के श्लोकों का उच्चारण'
उपायुक्त ने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम दिन 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सामान्य जनों के लिए सेमिनार किया जाएगा और 12 बजे गीता के श्लोकों का उच्चारण व 2 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

ये भी पढ़ें:अंबाला: अनिल विज से मिले मेडिकल छात्र, सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों से लगाई फरियाद

Intro:एंकर : पलवल, पलवल जिला उपायुक्त यशपाल ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उपायुक्त ने बताया कि जिले में आगामी 6 दिसम्बर से लेकर 8 दिसम्बर तक जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन होगा। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महोत्सव के लिए अतिरिक्त उपायुक्त आर.के. सिंह को ओवर ऑल इंचार्ज व होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वीओं : उपायुक्त यशपाल ने कहा कि श्रीमदभागवत गीता को समॢपत इस तीन दिवसीय महोत्सव में इस बार युवाओं की भागीदारी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गीता के संदेश का जीवन में बड़ा महत्व है और युवाओं को इस आयोजन से जीवन के अच्छे मूल्य व संस्कार सीखने को मिलेंगे। उपायुक्त ने कहा कि तीनों दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पराली न जलाने व पर्यावरण संरक्षण, विभिन्न विभागों की योजनाओं का प्रचार के लिए जागरुकता गतिविधियां भी आयोजित होंगी। उपायुक्त ने विभागवार कार्यक्रम के लिए ड्यूटी निर्धारित करते हुए कहा कि सभी विभाग गंभीरता के साथ कार्य करें ताकि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को भव्यता व गरिमा के साथ आयोजित किया जा सके। तीनों दिन स्कूल-कॉलेजों के विद्याॢथयों के साथ-साथ सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियों के साथ-साथ क्षेत्र के यातिप्राप्त कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों व धाॢमक संगठनों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन कार्यक्रम के शुभारंभ से लेकर सांय छ: बजे तक जारी रहेगी। पहले दिन शिक्षकों के लिए गीता दर्शन पर आयोजित संगोष्ठी का भी आयोजन होगा। वहीं दूसरे दिन पुलिस व विभिन्न विभागों के लिए संगोष्ठी के साथ-साथ कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार अंतिम दिन आठ दिसंबर को प्रात: दस बजे से 12 बजे तक सामान्यजनों के लिए संगोष्ठी, 12 बजे गीता श्लोकोच्चारण व दो बजे नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

बाइट : यशपाल उपायुक्त पलवल फाइल नं 2 Body:hr_pal_01_geeta_jayanti_visul_bite_hrc10002Conclusion:hr_pal_01_geeta_jayanti_visul_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.