ETV Bharat / state

जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी ने पलवल में रैन बसेरे किए शुरू - पलवल में रैन बसेरे

पलवल में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा रोडवेज व सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से रैन बसेरों का (night shelters in Palwal) संचालन शुरू हो गया है. उपमंडल अधिकारी वैशाली सिंह ने पलवल में संचालित रैन बसेरों का जायजा लिया और बेसहारा लोगों से खुले में नहीं सोने की अपील की.

night shelters in Palwal
night shelters in Palwal
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 5:24 PM IST

पलवल: जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने रैन बसेरों (night shelters in Palwal) की शुरूआत कर दी है. सर्द रातों मे कोई भी बेसहारा व्यक्ति खुले आसमान में ना सोए, इस उद्देश्य के साथ जिला प्रशासन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने रैन बसेरे शुरू कर दिए हैं. ये रैन बसेरे हरियाणा रोडवेज, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से संचालित किये जा रहे हैं. उपमंडल अधिकारी वैशाली सिंह ने बुधवार को रैन बसेरों का जायजा लिया.

उपमंडल अधिकारी वैशाली सिंह ने बताया कि उपायुक्त कृष्णकुमार के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल (Red Cross Society Palwal), हरियाणा रोडवेज व सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान बस अड्डा पलवल, जाट धर्मशाला, ब्राह्मण धर्मशाला में बने अस्थाई रैन बसेरों में यात्री ठहरे हुए मिले, जिनकी ट्रेन या बस निकल गई थी. इसके साथ-साथ वैशाली सिंह ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर रेडक्रॉस सोसायटी टीम के साथ चैक किया कि कहीं उचित स्थान पर स्थाई रैन बसेरा बनाया जा सके ताकि अधिक लोग रैन बसेरों में बेहतर प्रबंधों का लाभ उठा सकें.

पलवल में जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी ने शुरू किए रैन बसेरे

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ICJS सिस्टम लागू करने के लिए गठित स्टेट लेवल कमेटी के साथ मुख्य सचिव ने की बैठक

इसके साथ ही वैशाली सिंह ने जिले के समाजसेवियों और जन सामान्य से अपील की है कि कोई भी खुले आसमान के नीचे रात्रि गुजारने को मजबूर न हो पाए, इसका ध्यान रखा जाए. यदि कोई इस प्रकार का इंसान मिले तो तुरंत उसे रेडक्रॉस द्वारा संचालित रैन बसेरों तक पहुंचाएं. उपमंडल अधिकारी ने कहा कि जल्द ही रैन बसेरों में और बेहतर सुविधाएं कराने के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि बस अड्डा का रैन बसेरा वर्तमान समय तक 102, जाट धर्मशाला 12 और ब्राह्मण धर्मशाला 2 लोगों को आश्रय दे चुका है.

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि रैन बसेरों में रजाई, गद्दा, कंबल की व्यवस्था की गई है. रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए संस्था द्वारा और बेहतर प्रबंध किए जाएंगे. इसके साथ ही महेश मलिक ने बेसहारा लोगों से रैन बसेरों में आकर रात गुजारने की अपील की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पलवल: जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने रैन बसेरों (night shelters in Palwal) की शुरूआत कर दी है. सर्द रातों मे कोई भी बेसहारा व्यक्ति खुले आसमान में ना सोए, इस उद्देश्य के साथ जिला प्रशासन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने रैन बसेरे शुरू कर दिए हैं. ये रैन बसेरे हरियाणा रोडवेज, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से संचालित किये जा रहे हैं. उपमंडल अधिकारी वैशाली सिंह ने बुधवार को रैन बसेरों का जायजा लिया.

उपमंडल अधिकारी वैशाली सिंह ने बताया कि उपायुक्त कृष्णकुमार के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल (Red Cross Society Palwal), हरियाणा रोडवेज व सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान बस अड्डा पलवल, जाट धर्मशाला, ब्राह्मण धर्मशाला में बने अस्थाई रैन बसेरों में यात्री ठहरे हुए मिले, जिनकी ट्रेन या बस निकल गई थी. इसके साथ-साथ वैशाली सिंह ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर रेडक्रॉस सोसायटी टीम के साथ चैक किया कि कहीं उचित स्थान पर स्थाई रैन बसेरा बनाया जा सके ताकि अधिक लोग रैन बसेरों में बेहतर प्रबंधों का लाभ उठा सकें.

पलवल में जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी ने शुरू किए रैन बसेरे

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ICJS सिस्टम लागू करने के लिए गठित स्टेट लेवल कमेटी के साथ मुख्य सचिव ने की बैठक

इसके साथ ही वैशाली सिंह ने जिले के समाजसेवियों और जन सामान्य से अपील की है कि कोई भी खुले आसमान के नीचे रात्रि गुजारने को मजबूर न हो पाए, इसका ध्यान रखा जाए. यदि कोई इस प्रकार का इंसान मिले तो तुरंत उसे रेडक्रॉस द्वारा संचालित रैन बसेरों तक पहुंचाएं. उपमंडल अधिकारी ने कहा कि जल्द ही रैन बसेरों में और बेहतर सुविधाएं कराने के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि बस अड्डा का रैन बसेरा वर्तमान समय तक 102, जाट धर्मशाला 12 और ब्राह्मण धर्मशाला 2 लोगों को आश्रय दे चुका है.

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि रैन बसेरों में रजाई, गद्दा, कंबल की व्यवस्था की गई है. रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए संस्था द्वारा और बेहतर प्रबंध किए जाएंगे. इसके साथ ही महेश मलिक ने बेसहारा लोगों से रैन बसेरों में आकर रात गुजारने की अपील की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.