पलवल: नागरिक अस्पताल में बीजेपी विधायक दीपक मंगला ने औचक निरिक्षण किया. उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल के आसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों के तीमारदारों ने विधायक को अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं और डॉक्टरों की कमी के बारे में अवगत कराया.
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जोकि बेहद ही घातक साबित हो रही है. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी तरह कोई परेशानी ना हो. उसके लिए उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान मरीज के तीमारदारों ने उन्हें बताया कि अस्पताल में साफ़ - सफाई नहीं है. जिसको लेकर उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो उसके लिए समाजसेवी संगठन, आरएसएस के कार्यकर्ता और खुद वो भी तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी भी तरह की कोई परेशानी सामने नहीं आने दी जाएगी.
विधायक ने कहा कि उनके सामने अस्पताल में डॉक्टर की कमी को लेकर भी बात सामने आई थी. जिसको लेकर उन्होंने स्वयं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बात की है और जल्द ही इस कमी को भी पूरा कर दिया जाएगा. वहीं इस दौरान कुछ मरीजों के तीमारदारों ने विधायक को कोरोना काल में निजी अस्पतालों में चल रही लूट के बारे में अवगत कराया. जिस पर विधायक ने कहा कि अगर कोई भी निजी अस्पताल संचालक लोगों को नाजायज तरीके से परेशान करेगा, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.