पलवल: बेमौसम बरसात तथा ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश के साथ ओले गिरने से गेंहू, सरसों तथा आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. पलवल में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान हो गए हैं.
किसान अपनी फसल को देखने के लिए खेतों पर गया तो फसल को देखकर खेतों में गिर पड़ा और फूट-फूट कर रोने लगा. किसानों ने कहा कि अब केवल उनको भगवान और सरकार पर ही भरोसा है.
किसानों ने कहा कि वो पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं, क्योंकि उनकी फसल ओलों से पूरी तरह से खत्म हो गई है. उनके लिए कुछ भी नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि उनके पशुओं के लिए चारा भी नहीं बचा है.
किसानों ने कहा कि इस फसल से अब उनकी लागत भी नहीं निकलेगी. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही सरकार को फसल की गिरदावरी कराकर मुआवजा देना चाहिए, ताकि उनको कुछ राहत मिल सके.
बता दें, इस समय ज्यादातर फसल तैयार है. सरसों पर फली आई हुई हैं और गेहूं पर बाली और दाने बन गए हैं. आलू की फसल तैयार है. ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री