पलवल: कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित जिले के मोती कॉलोनी निवासी देशराज मंगला की रिपोर्ट आ गई है. देशराज मंगला स्वस्थ्य है, जो अपने घर ही रहकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन कर रहे है.
आपको बता दें कि देशराज मंगला ने बताया कि वे 12 मार्च को दुबई अपने निजी कार्य से गए थे और 17 मार्च को अपने देश वापस लौट आए थे. उसके बाद 20 मार्च को उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत हुई थी. जिसके बाद 21 मार्च को पलवल सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए.
इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उनका ब्लड सैंपल लिया और जांच के लिए भेज दिया. सैंपल की रिपोर्ट 21 मार्च की शाम को पॉजिटिव आई. डॉक्टर्स ने उन्हें उपचार के लिए नल्लहड़ मेडिकल कॉलेज नूहं के लिए रैफर कर दिया था. वहां पर उपचार के दौरान उन्हें एंटीवाइटिक दवाईयां दी गई.
ये भी जानें-भारत में बीसीजी टीके की वजह से कोरोना का कम असर : अमेरिकी वैज्ञानिक
दवाई देने के बाद उन्हें बुखार और खांसी नहीं हुई और उनकी सेहत में लगातार सुधार होता रहा. करीब 6 दिन रखने के बाद 27 मार्च को दोबारा सैंपल लिया गया और उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई. इसके बाद में उन्हें पलवल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और 30 मार्च को एक सैंपल और लिया गया. जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. अब वो अपने घर पर है और पूरी डाइट ले रहे हैं. अभी तक उन्हें कफ और फीवर नहीं हुआ है. देशराज मंगला ने बताया कि उपचार के दौरान उन्हें ये महसूस हो रहा था कि कोरोना के संक्रमण से देश भर में मौत हो रही है. वो घबरा गए थे. फिलहाल देशराज मंगला घर पर ही आइसोलेट है.