पलवलः हरियाणा के पलवल में कांग्रेस नेत्री सहित दो महिलाओं के द्वारा सरेआम हथियार लहराकर हवाई फायरिंग (Congress woman leader fire in Palwal) करने का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों महिलाएं बीच सड़क पर गोलियां चला रहीं हैं और पंजाबी गानों पर नाच रही हैं. महिलाओं ने फायरिंग करते का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाला है. ये वीडियो पुलिस के साइबर सेल की नजर में आ गया जिसके बाद इन महिलाओं पर ये फुकरापंथी भारी पड़ती दिखाई दे रही है.
फायरिंग के मामले में पलवल साइबर सेल (Palwal cyber cell) के प्रभारी विनोद कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. विनोद कुमार सोशल मीडिया पर गैर कानूनी गतिविधियों, आपत्तिजनक पोस्ट पर निगरानी रखते हैं. उन्होंने बताया कि बीती 16 सितंबर को वह सोशल मीडिया को मॉनिटर कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक इंस्टाग्राम की आईडी पर दो महिलाएं अवैध हथियार लहराते हुए दिखाई दीं. महिलाएं अवैध हथियार से सरेआम सड़क पर फायरिंग कर रही थीं. उन्हें आईडी पर महिलाओं की पांच वीडियो मिली. वीडियो में दोनों महिलाएं पंजाबी गानों पर नाच रही हैं और हवाई फायर कर रही हैं.
पलवल शहर थाना प्रभारी रेणु देवी ने बताया कि वीडियो में महिलाओं द्वारा प्रयोग किए हथियारों के बारे में पुलिस लाइन से रिपोर्ट प्राप्त की गई है. जिसके बाद दोनों महिलाओं के खिलाफ आईटी एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. रेणु देवी के मुताबिक वीडियो में नजर आ रही दोनों महिलाओं की पहचान हो गई है. एक महिला पलवल के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली चंचल उर्फ दिशा गौतम हैं जो कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री हैं. दूसरी महिला वार्ड नंबर 26 की रहने वाली पूनम राव हैं जो पेश से अधिवक्ता हैं.
उन्होंने कहा कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील कि है कि वो इस तरह फायरिंग करते हुए का वीडियो न डालें. ये कानूनन अपराध है.
इसे भी पढ़ें- yamunanagar crime news: दूसरी बार CIA-2 की गाड़ी को लूटने की कोशिश, दबोचे गए दो बदमाश