पलवल: मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जिले वासियों को कई परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम मनोहरलाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. आज पलवल में 20 करोड़ 11 लाख रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है.
बता दें कि में लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा(Transport Minister Moolchand Sharma) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला, होडल विधायक जगदीश नायर, हथीन विधायक प्रवीण डागर भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री मनोहरलाल(Chief Minister Manoharlal) ने हथीन के गांव मिंडकौला में 6 करोड़ 90 लाख 85 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांव खांबी में 3 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, गांव भिडूकी में 6 करोड़ 36 लाख 44 हजार रुपए की लागत से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, गांव असावटा में 57 लाख 53 हजार रुपए की लागत से सब हेल्थ सेंटर, गांव रामगढ़ में 2 करोड़ 66 लाख 22 हजार रुपए की लागत से खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार उठाएगी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी, सीएम ने की ये घोषणाएं
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश का विकास किया जा रहा है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों का भी विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पलवल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया है. साथ ही परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार 'सबका साथ सबका विकास' की नीति को लेकर आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: सर्व कर्मचारी संघ ने कच्चे कर्मचारियों को लेकर की कौशल विकास मंत्री से मुलाकात, मंत्री ने दिया ये भरोसा