पलवल: जिले में सीएम फ्लाइंग ने (CM Flying raid Palwal) फर्जी तरीके एक ही नंबर पर चल रहे तीन आईसर कैटर को काबू में लिया है. सीएम फ्लाईंग की टीम ने तीनों कैंटर मालिक और ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शनिवार को सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रसूलपुर चौक के पास एक ही नंबर पर चल रहे तीन आईसर कैंटर को सीएम फ्लाइंग की टीम ने काबू कर लिया है.
तीनों गाडियों का एक ही मालिक हैं जो काफी दिनों से आरटीओ विभाग की आंखों में धूल झोंककर गाड़ी चला रहा था. फ्लाईंग इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि शनिवार की सुबह गुप्तचर विभाग की सूचना कि जिला पलवल के रसूलपुर चौक में तीन आईसर कैंटर हैं जो एक ही नंबर से चल रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और मौके पर जाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान टीम ने तीनों गाडियों पर एक ही नंबर मिला.
ये भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस से पहले सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को मिली बड़ी कामयाबी, कालका से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
इन तीनों गाड़ियों का मालिक चांदहट गांव निवासी महेंद्र है जो कि एक ट्रांसपोर्टर है और लोक डाउन में काम मे घाटा होने की वजह दो गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन खर्चा बचाने की वजह से विभाग की आंखों में धूल झोंकर ऐसा कारनामा कर रहा था. छापेमारी के दौरान मालिक महेंद्र सिंह और एक चालक संतोष को पकड गया. आरटीओ विभाग को भी मौके पर बुलाया गया जांच के बाद तीनों गाड़ियों को शहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने सीएम फ़्लाइंग की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गाड़ियों के मालिक और चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat App