पलवल: नागरिक अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा है कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तबतक वो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब तक नौकरी से निकाले गए सफाई कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर नहीं रखा जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
कर्मचारी नेता बनवारी लाल ने कहा कि नागरिक अस्पताल में कच्चे कर्मचारी करीब 8 सालों से काम कर रहे थे. उस समय कर्मचारियों को केवल 1500 रुपये वेतन मिलता था और प्रशासन ने एक झटके में सभी पुराने कर्मचारियों को निकाल दिया गया. जिसमें 2 गार्ड भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि यूनियन की मांग है कि निकाले गए सभी पुराने कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए. नागरिक अस्पताल में सफाई का काम लगातार बढ़ने के कारण कर्मचारियों को नौकरी से निकालना उचित नहीं है. बनवारी लाल ने अस्पताल के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नागरिक अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.