पलवल: जिले में मूक बधिरों को जागरुक करने के लिए कैंप लगाया गया. इस कैंप में जिले के मुख्य आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीराम शर्मा पहुंचे. मनीराम शर्मा ने यहां लोगों से 12 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
इस दौरान उपायुक्त मनीराम शर्मा ने बताया कि पलवल जिले में लगभग 1100 मूक बधिर हैं. मूक बधिरों को भी मतदान के प्रति जागरूक किया गया है.
कैंप कार्यालय स्थित मूक बधिरों को साईन भाषा के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. उपायुक्त ने बताया कि अक्सर मूक बधिर व्यक्ति मतदान प्रक्रिया में कम भाग लेते हैं. उनको वोट के प्रति जागरुक करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है. इस बार ज्यादा से ज्यादा मूक बधिर लोग भी मतदान में हिस्सा लेंगे.