पलवल: पलवल में रेडक्रॉस सोसायटी और रोटरी क्लब की ओर से लघु सचिवालय परिसर में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर के आयोजकों ने कोरोना वायरस को देखते हुए ज्यादा सतर्कता दिखाई और सिर्फ कुछ ही लोगों से रक्तदान की अपील की, ताकि भीड़ इकट्ठा ना हो सके.
रेडक्रॉस सोसायटी के सेक्रेटरी विकास कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते देश में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को ब्लड नहीं मिल पा रहा है. थैलेसीमिया के बच्चों को ब्लड उपलब्ध करवाने के मकसद से ही रक्तदान शिविर लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. ये ब्लड थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को भेजा जाएगा ताकि उनकी जान बचाई जा सके. वहीं एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला और ब्लड डोनेशन कैंप के मोटीवेटर डॉ. एमपी सिहं ने बताया कि थैलेसीमिया रक्त से संबंधित बीमारी है. थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को पंद्रह दिन के बाद ब्लड चढाया जाता है. अगर ब्लड का आभाव हो जाएगा तो उनका जीवन खतरे में पड़ जाएगा.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में मिला कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस की वजह से भीड़ एकत्रित नहीं की जा सकती है, इसलिए कुछ लोगों को बुलाकर मोबाइल वैन के जरिए रक्त एकत्रित किया जा रहा है. मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं से अपील की गई है कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया जाए ताकि उनका जीवन बचाया जा सके