पलवलः मंगलवार को शहर की जाट धर्मशाला में इनसो कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का शुभारंभ जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने किया. इस मौके पर हर्ष कुमार ने रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस दौरान युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है ये सभी को करना चाहिए.
इस रक्तदान शिविर में पहुंचे जेजेपी नेता हर्ष कुमार ने कहा कि आज जो रक्तदान शिविर लगाया गया है ये इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के आदेश पर प्रदेश के हर जिले में लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज इनसो के स्थापना दिवस पर प्रदेश में 10 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करना है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की जंग जीतेगा हरियाणा! प्रदेश में बेड और वेंटिलेटर इतनी संख्या में उपलब्ध
150 यूनिट बल्ड डोनेट किया
इस शिविर में 150 यूनिट बल्ड एकत्रित किया गया है. हर्ष कुमार ने कहा कि आज देश में चल रही कोरोना जैसी महामारी को लेकर ये रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से इस शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया. इससे लगता है कि आज देश के युवा जागरूक हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है ये सभी को करना चाहिए क्योंकि इससे किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाई जाती है.