ETV Bharat / state

BJP मंत्री ने खाली कुर्सियों को गिनाई सरकार की उपलब्धियां, सौ लोग भी नहीं पहुंचे - प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री करण देव कम्बोज

होडल में रविवार को प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज सभा को संबोधित करने पहुंचे, पर वहां उनका सामना खाली कुर्सियों से हुआ.

मंत्री करण देव कम्बोज की सभा
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Feb 10, 2019, 9:28 PM IST

पलवल: होडल में रविवार को प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज सभा को संबोधित करने पहुंचे, पर वहां उनका सामना खाली कुर्सियों से हुआ. बताया जा रहा है कि होडल में कर्णदेव कम्बोज रक्तदान शिविर में शिरकत की. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया. जिसमें जिला अध्यक्ष के अलावा ज्यादातर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाए रखी.

मंत्री करण देव कम्बोज की सभा
undefined

जानकारी के मुताबिक, सभा में कोई कार्यकर्ता नजर ही नहीं आया. इसके अलावा लोगों ने भी दूरी बनाए रखी. जिसकी गवाही यहां खाली पड़ी कुर्सियां खुद बयां कर रही हैं. पदाधिकारी 100 कुर्सियों को भी लोगों से भर नहीं पाए.

जिससे लगता है लोग तो लोग अब बीजेपी से बीजेपी के ही कार्यकर्ता दूरी बनाने लगे हैं. कार्यकर्ताओं की नाराजगी का खामियाजा बीजेपी को होने वाले चुनावों में भुगतना पड़ सकता है. वहीं कर्णदेव कम्बोज ने बसपा और एलएसपी के गठबंधन पर कहा कि ये गठबंधन जीरो प्लस जीरो है, इन्होंने इनेलो से गठबंधन किया था. इसका परिणाम जींद में केवल 3400 वोट आए थे.

पलवल: होडल में रविवार को प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज सभा को संबोधित करने पहुंचे, पर वहां उनका सामना खाली कुर्सियों से हुआ. बताया जा रहा है कि होडल में कर्णदेव कम्बोज रक्तदान शिविर में शिरकत की. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया. जिसमें जिला अध्यक्ष के अलावा ज्यादातर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाए रखी.

मंत्री करण देव कम्बोज की सभा
undefined

जानकारी के मुताबिक, सभा में कोई कार्यकर्ता नजर ही नहीं आया. इसके अलावा लोगों ने भी दूरी बनाए रखी. जिसकी गवाही यहां खाली पड़ी कुर्सियां खुद बयां कर रही हैं. पदाधिकारी 100 कुर्सियों को भी लोगों से भर नहीं पाए.

जिससे लगता है लोग तो लोग अब बीजेपी से बीजेपी के ही कार्यकर्ता दूरी बनाने लगे हैं. कार्यकर्ताओं की नाराजगी का खामियाजा बीजेपी को होने वाले चुनावों में भुगतना पड़ सकता है. वहीं कर्णदेव कम्बोज ने बसपा और एलएसपी के गठबंधन पर कहा कि ये गठबंधन जीरो प्लस जीरो है, इन्होंने इनेलो से गठबंधन किया था. इसका परिणाम जींद में केवल 3400 वोट आए थे.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sun 10 Feb, 2019, 16:31
Subject: 10_2_hodal_karn deaw kmboj_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





फ़ाइल ---1 ---http://mbf.me/KCwnfP
फ़ाइल ---2 ---http://mbf.me/R9TJWA
फ़ाइल ---3 ---http://mbf.me/I7vpRx

एंकर ---होडल में रक्तदान शिविर व जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे खाद्य आपूर्ति मंत्री करण देव् कम्बोज सभा में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने बनाई दूरी जिला अध्यक्ष नहीं भरपाए 100  कुर्शिया भी कुर्शिया रही खाली और बीएसपी व एलएसपी गठबंधन को बताया जीरो
 
वीओ ----जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है लगता है बीजेपी से लोगो का मोह भंग हो रहा है भले ही बीजेपी ने जींद उपचुनाव में बाजी मार ली हो लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओ की बीजेपी के मंत्री की सभाओ से दूरी बनाना और सभाओ में खाली पड़ी कुर्शिया तो यही ब्या कर रही है जी हां खाली पड़ी कुर्शियो का यह नजारा होडल के बड़े गांव बनचारी में खाद्य आपूर्ति मंत्री करण देव् कम्बोज की सभा का है आपको बता दे होडल में करण देव कम्बोज ऐ रक्तदान शिविर में शिरकत की इसके बाद ऐ सभा को सम्बोधित किया जिसमे जिला अध्यक्ष के अलावा ज्यादा तर बीजेपी नेताओ व कार्यकर्ताओ ने दूरी बनाए रखी सभा में कोई कार्यकर्ता नजर ही नहीं आए इसके अलावा लोगो ने भी दूरी बनाए रखी जिसकी गवाही यहां खाली पड़ी कुर्शिया खुद बया कर रही है एक दो पदाधिकारी 100 कुर्शिया भी लोगो से भर नहीं पाए जिससे लगता है लोग तो लोग अब बीजेपी से बीजेपी के ही कार्यकर्त्ता भी दूरी बनाने लगे है कार्यकर्ताओ की नाराजगी और दूरी बनाए रखना जिसका खामियाजा बीजेपी को होने वाले चुनावों में भुगतना पड़ सकता है लेकिन करनदेव कम्बोज ने बसपा व एल एस पी यानि लोक सुरक्षा पार्टी के गठबंधन पर बोलते हुए कहा यह गठबंधन जीरो प्लस जीरो है इन्होने इनेलो से गठबंधन किया था इसका परिणाम जींद में केवल 3400 वोट आई थी ऐसे ही अबकी बार इस गठबंधन में भी इस्तिथिति रहने वाली है

बाइट ----खाद्य आपूर्ति मंत्री करण देव् कम्बोज फ़ाइल 3 में

वीओ --- वही करणदेव कम्बोज ने कहा की अगर कोई डिपो होल्डर कड़बाड़ी करता हुआ नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कारवाही की जाएगी


Last Updated : Feb 10, 2019, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.