पलवल: पूर्व विधायक करण सिंह दलाल ने मनोहर सरकार पर अन्य प्रदेशों के लोगों को हरियाणा में नौकरी देने के आरोप लगाए हैं. करण सिंह दलाल और उनके समर्थकों ने इसे लेकर सोमवार को उप मंडल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और जांच कराने की मांग की है.
पूर्व विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि हरियाणा में 15 साल का डोमिसाइल प्रूफ बनता था लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा 5 साल के लिए कर दिया गया, जबकि पूरे देश में ये नियन कहीं पर नहीं है.
ये भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन भी नहीं कर सके कांग्रेसी!
उन्होंने कहा कि इस तरह से डोमिसाइल के लिए 5 साल का प्रूफ कहीं पर नहीं है और सभी जगह पर 15 साल तक का प्रूफ है. लेकिन जो हरियाणा में एसडीओ, जेई इनकी भर्तियां हुई है उसमें 100 लोगों में से 78 लोग दूसरे प्रदेशों के लगाए गए हैं.
करण सिंह दलाल ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार ने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि हरियाणा के लोगों को 75 प्रतिशत नौकरियां दी जाएंगी लेकिन आज 100 में से सिर्फ 22 लोगों को ही नौकरी दी गई है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के वादे खोखले साबित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में बीजेपी के सासंदों ने मृतक किसानों के लिए संवेदना तक प्रकट नहीं की- दीपेंद्र हुड्डा
करण सिंह दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बाहर को लोगों को ज्यादा नौकरियां दी है और इस मामले में वो जांच कराएंगे जिसके बाद इस सरकार का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: विपक्ष की भूमिका निभाएगा अपना भारत मोर्चा, उठाएंगे दबे-कुचले लोगों की आवाज: अशोक तंवर
उन्होंने कहा कि आज जल्द ही प्रदेश में ये सरकार गिरेगी और कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी जिसके बाद हरियाणा के लोगों के रुके हुए सभी काम पूरें होंगे और ज्यादा से ज्यादा युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर पैदा किए जाएंगे.