पलवल: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिले के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता से झूठे वादे कर बीजेपी ने सत्ता हासिल की. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का आंकलन किया.
कांग्रेस को किसी सहारे की जरूरत नहीं
इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि वैसे तो गठबंधन पर फैसला राहुल गांधी को लेना है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस को किसी सहारे की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को लोगों का बहुमत मिलेगा और देश कांग्रेस की सरकार बनेगी.
सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने का दावा
हुड्डा ने प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अबकि बार बीजेपी नेताओं के जुमलों में नहीं आएगी.