पलवल: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ युवाओं का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस योजना को रद्द करने की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में युवाओं ने आज भारत बंद (bharat bandh against agnipath scheme) का ऐलान किया है, जिसका असर देशभर में दिखने लगा है. युवाओं के प्रदर्शन की वजह से गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर भयंकर जाम लगा. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा पुलिस भी अलर्ट पर है. सभी जिलों में पुलिस बल तैनात किया गया है.
भारत बंद कॉल को लेकर हरियाणा के पलवल जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. क्योंकि 16 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल (youth protest against agnipath in palwal) काटा था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव हुआ और 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिसकर्मियों को फायरिंग तक करनी पड़ी. इस पूरे घटनाक्रम में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इसके बाद पलवल में धारा 144 लगा दी गई और यहां इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया. जिससे सबक लेते हुए आज पलवल में करीब 700 पुलिस जवान बॉर्डर, लघु सचिवालय, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों पर तैनात है. पलवल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले केजीपी और केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. केजीपी एक्सप्रेसवे पर पुलिस टुकड़ियों का नेतृत्व कर रहे जांच अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि केजीपी एक्सप्रेसवे सीधा दिल्ली और नोएडा से जोड़ता है. लिहाजा दिल्ली नोएडा की तरफ से लेकर यहां पर पूरी तैनाती की गई है.
हमने अपनी पूरी फोर्स फील्ड मे उतार दी है. जगह-जगह नाकेबंदी की गई है. पुलिस कमिश्नर और एसएसपी अपने जिलों में स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. संवेदनशील स्थानों पर एसएसपी राउंड भी ले रहे हैं. स्थिति के अनुसार अलग-अलग जगहों पर धारा 144 भी लगाई है. हम कानून व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रण में रखेंगे.- संदीप खिरवार, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, हरियाणा
पलवल का एक हिस्सा उत्तर प्रदेश से मिलता है. लिहाजा उन पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस जांच अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि भारत बंद को लेकर पलवल पुलिस के द्वारा ये तैनाती की गई है. पलवल में हिंसा और आगजनी के बाद 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था, फिलहाल इंटरनेट सेवाएं चालू कर दी गई हैं. सिर्फ पलवल में ही नहीं बल्कि हरियाणा के कई जिलों में हिंसक घटनाए देखने को मिली है. रेवाड़ी में भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और पथरबाजे की थी जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था.
फरीदाबाद में धारा 144 लागू की गई है. फरीदाबाद में सार्वजनिक और संवेदनशील जगहों पर पुलिस के 2000 जवानों की तैनाती की गई है. जिसमें 100 जवान बदरपुर बॉर्डर पर तैनात हैं. फरीदाबाद पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ दिल्ली और फरीदाबाद को जोड़ने वाले बदरपुर बॉर्डर पर सुबह से ही डटी है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है.
करनाल में किसानों की अहम बैठक: वहीं करनाल में सभी किसान संगठनों ने इस योजना के विरोध में आपात बैठक बुलाई है. खबर है कि एक बार फिर से किसान इस योजना के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं करनाल पुलिस ने हिंसा जैसी वारदात को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लगाई है. इसके अलावा करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें. उपद्रवियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.