पलवल: केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है. पलवल जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को जोड़ा जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सके. योजना के नोडल अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक अनूठी योजना है. योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा प्रति वर्ष उपलब्ध कराया गया है.
नोडल अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2018 में इस योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत पलवल जिले के 58 हजार 9 परिवारों को चिन्हित किया गया था. जिसमें 3 लाख 16 हजार 105 लाभार्थी शामिल हैं. योजना के मुताबिक लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया गया है. पलवल जिले में एक लाख 8 हजार लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके (beneficiaries of Ayushman Yojana in Palwal) हैं.
नोडल अधिकारी ने योजना में शामिल सभी लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्रदान करने के लिए पैनल में 11 निजी अस्पताल व 7 सरकारी अस्पतालों को शामिल किया गया है. जिले में करीब सात हजार 200 के करीब क्लेम दिया जा चुका है. जिसकी राशि 4 करोड़ 30 लाख रुपये है.
आयुष्मान योजना के तहत आने वाली ग्रीवेंस को समय-समय पर रिजॉल्व किया जाता है. उन्होंने बताया कि हर तरह की बीमारी का इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया जाता है. इसलिए सरकार की इस योजना का लाभ लाभार्थियों को उठाना चाहिए. सरकार की ओर से अंत्योदय योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा रहा है, जिसका डाटा एकत्रित किया जा रहा है.
लाभार्थी चंचल ने बताया कि एक्सीडेंट के दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. उनका आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बना हुआ था. सिविल अस्पताल में उनका उपचार किया गया. आयुष्मान भारत योजना सरकार की एक अच्छी योजना है. लाभार्थी नरेंद्र ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के द्वारा उनके पेट की पथरी का इलाज निशुल्क हुआ है. सरकार की यह एक अच्छी योजना है जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है.