ETV Bharat / state

फरीदाबाद से कटा ललित नागर का टिकट, अवतार भड़ाना लडे़ंगे चुनाव - विधायक

कांग्रेस ने हरियाणा में अपने सभी 10 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. फरीदाबाद से ललित नागर का टिकट काटकर अवतार सिंह भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 11:33 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ः लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने रविवार को हरियाणा के फरीदाबाद से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने ललित नागर का टिकट काटकर बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है. बताया जा रहा है कि भड़ाना के नाम की सिफारिश खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने की है, जिसके चलते यहां लगभग तय माने जा रहे ललित नागर का टिकट कट गया.

हरियाणा में लोकसभा चुनाव बेहद रोचक होता जा रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी ने प्रदेश में सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो वहीं रविवार देर शाम कांग्रेस ने भी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार दिया है. प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया को तीन-चार दिन हो चले हैं, लेकिन इसके बावजूद दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस प्रदेश की चार सीटों पर फैसला ही नहीं कर पा रही थी. इनमें से फरीदाबाद की सीट भी शामिल थी, लेकिन रविवार देर शाम को पार्टी ने इन सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया.

नई दिल्ली/चंडीगढ़ः लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने रविवार को हरियाणा के फरीदाबाद से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने ललित नागर का टिकट काटकर बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है. बताया जा रहा है कि भड़ाना के नाम की सिफारिश खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने की है, जिसके चलते यहां लगभग तय माने जा रहे ललित नागर का टिकट कट गया.

हरियाणा में लोकसभा चुनाव बेहद रोचक होता जा रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी ने प्रदेश में सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो वहीं रविवार देर शाम कांग्रेस ने भी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार दिया है. प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया को तीन-चार दिन हो चले हैं, लेकिन इसके बावजूद दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस प्रदेश की चार सीटों पर फैसला ही नहीं कर पा रही थी. इनमें से फरीदाबाद की सीट भी शामिल थी, लेकिन रविवार देर शाम को पार्टी ने इन सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sun 21 Apr, 2019, 14:46
Subject: 21_4_palwal_ karn singh dalal_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>



 
script ==============================



एंकर : पलवल, कांग्रेस विधायक करण सिहं दलाल ने आज पलवल में कार्यकर्ताओं की बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। करण सिहं दलाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी पर अंतिम फैसला आना अभी बाकी है। आज शाम तक पार्टी हाईकमान द्वारा लोकसभा प्रत्याशी पर निर्णन ले लिया जाएगा। यदि उनका नाम फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर घोषित कर दिया जाएगा तो 23 तारीख को अपने सैकडों समर्थक के साथ नामांकन पत्र भरेगें। 


वीओं : कांग्रेस विधायक करण सिहं दलाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही उन्होंने हरियाणा प्रदेश की राजनीति में परचम लहराया है। हरियाणा प्रदेश की राजनीति में पलवल जिला की अलग पहचान कायम की है। पलवल क्षेत्र की आवाज को हरियाणा विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाने का काम किया है। दलाल ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से अभी तक बनते हुए आए सांसदों ने लोगों की आवाज की देश की सबसे बडी पंचायत संसद में नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को केवल गुमराह करने का कार्य किया। भाजपा सरकार ने गंगा और यमुना नदी की सफाई करने की घोषणाऐं की थी लेकिन अभी तक गंगा और यमुना की सफाई नहीं की गई। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में बह रही यमुना नदी में जहरीला प्रदूषण युक्त पानी बह रहा है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सैकडों गांवों में केंसर की बीमारी पनप रही है। जिसके चलते आए दिन लोगों की मौत हो रही है। देश के अलग अलग राज्यों में एम्स अस्पताल बनाए जा रहे है जबकि एम्स अस्पताल बनाने की सबसे ज्यादा जरूरत फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को है। क्षेत्र में जलस्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है जिसके चलते मीठा पानी खारा हो रहा है। आगरा कैनाल में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जाता है। रजवाहे सूखे पड़े है जिसके चलते किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से संासद ने कृष्णपाल गुर्जर ने संसद में कभी भी आवाज नहीं उठाई। करण सिहं दलाल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनसे लोकसभा चुनाव लडने तथा क्षेत्र की आवाज को संसद में उठाने की अपील की। अबकी बार फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम पैनल में भेजा था जिसमें उनका नाम पहले नंबर पर था लेकिन आए दिन टिकट की अदला बदली के चलते यह संशय बना हुआ है कि पार्टी की टिकट किस उम्मीदवार को दे दी गई है। पार्टी हाईकमान की तरफ से कहा गया है कि आज शाम तक पार्टी की टिकट किस उम्मीदवार को दी जाएगी यह स्पष्टï कर दिया जाएगा। दलाल ने कहा कि अगर पार्टी द्वारा टिकट दी गई तो 23 तारीख को समर्थकों के साथ नामांकन करेगें और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की आवाज की संसद में पूरी तरह से बुलंद करने का काम करेगें। 

स्पीच : करण सिहं दलाल विधायक पलवल कांग्रेस पार्टी फाइल नं 2 
 
Last Updated : Apr 21, 2019, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.