ETV Bharat / state

कृष्णपाल गुर्जर पर बरसे अवतार सिंह भड़ाना, BJP नेताओं को बताया चोर, लुटेरे और डकैत - कृष्णपाल गुर्जर

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने होडल पहुंचकर फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर पर जमकर हमला बोला. यही नहीं अवतार भड़ाना ने बीजेपी के नेताओं को चोर, डकैत और घोटाले बाज तक की उपाधि से नवाजा.

कृष्पाल के सामने उतर सकते हैं अवतार भड़ाना
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 12:01 AM IST

पलवलः फरीदाबाद से बीजेपी के प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के सामने कांग्रेसी नेता अवतार भड़ाना एक चुनौती बनते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को चुनावी सभा में कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ लोगों ने जमकर नारे लगाए. जिसके बाद अवतार सिंह भड़ाना होडल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कृष्णपाल गुर्जर पर जमकर हमला बोला. यही नहीं अवतार भड़ाना ने बीजेपी के नेताओं को चोर, डकैत और घोटालेबाज तक की उपाधि से नवाजा.

क्लिक कर देखें वीडियो

होडल पहुंचे अवतार भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर पर चुनावी हमला बोलते हुए कहा कि हमने जो 20 सालो में यहां का विकास किया था, बीजेपी ने पांच सालों में चौपट कर दिया. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश और फरीदाबाद की जनता इनसे गिन-गिनकर बदला ले रही है.

फरीदाबाद से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के विरोध पर तंज कसते हुए कांग्रसी नेता अवतार भड़ाना ने कहा कि आज जिस गांव में कृष्णपाल वोट मांगने जाते हैं, वहीं उनको जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. भड़ाना ने कहा कि इन दोनों मामा और भांजे ने मिलकर फरीदाबाद को लूटने का काम किया है.

पलवलः फरीदाबाद से बीजेपी के प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के सामने कांग्रेसी नेता अवतार भड़ाना एक चुनौती बनते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को चुनावी सभा में कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ लोगों ने जमकर नारे लगाए. जिसके बाद अवतार सिंह भड़ाना होडल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कृष्णपाल गुर्जर पर जमकर हमला बोला. यही नहीं अवतार भड़ाना ने बीजेपी के नेताओं को चोर, डकैत और घोटालेबाज तक की उपाधि से नवाजा.

क्लिक कर देखें वीडियो

होडल पहुंचे अवतार भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर पर चुनावी हमला बोलते हुए कहा कि हमने जो 20 सालो में यहां का विकास किया था, बीजेपी ने पांच सालों में चौपट कर दिया. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश और फरीदाबाद की जनता इनसे गिन-गिनकर बदला ले रही है.

फरीदाबाद से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के विरोध पर तंज कसते हुए कांग्रसी नेता अवतार भड़ाना ने कहा कि आज जिस गांव में कृष्णपाल वोट मांगने जाते हैं, वहीं उनको जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. भड़ाना ने कहा कि इन दोनों मामा और भांजे ने मिलकर फरीदाबाद को लूटने का काम किया है.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Thu 11 Apr, 2019, 19:29
Subject: 11_4_hodal_awtar bhdana_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




फ़ाइल --1 --http://mbf.me/h3MQAf
फ़ाइल ---2 --http://mbf.me/RoMK57


एंकर ---होडल के कई गांवो में चुनावी सभाओ में कृष्णपाल गुज्जर के विरोध के बाद होडल पहुंचे अवतार भड़ाना ने कृष्णपाल पर जमकर हमला बोला अवतार भड़ाना ने बीजेपी के नेताओ को चोर डकैत और घोटाले बाज तक की उपाधि से नवाजा और मां भांजे को जेल पहुंचने का काम करुगा

वीओ ---होडल पहुंचे अवतार भड़ाना ने कृष्णपाल पर जमकर चुनावी हमला बोलते हुए कहा की हमने जो 20 सालो में यहां का विकास किया था बीजेपी ने पांच सालो में चौपट कर दिया है कोई विकास नहीं कराए है अब जनता इनसे गिन गईं कर बदला ले रही है आज जिस गांव में कृष्णपाल वोट मांगे जाता है वही कृष्णपाल को लोगो के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है भड़ाना ने कहा की लोगो ने इनको विकास की उम्मीदों को लेकर भारी वोट देकर जिताया था लेकिन इन्होने ने पांच सालो में कोई विकास नहीं किया बल्कि इन मां भांजो ने जमकर लूटा है और हजारो करोड़ो में घोटाले किए है अब जनता इनसे हिसाब ले रही है और लेगी और हम भी जनता के बिच जाएगे और इनके घोटालो को जनता के बीच जाकर जनता से अपनी जित के रूप में न्याय माँगूगा और हमारी सरकार बनते ही इनको जेल में डालने का काम करुगा और कहा की जनता इनके झूठे वदो से परेशान हो गई है अब इनको गांवो में भी नहीं घुसने देगी और इसारो ही इसारो में कहा की बीजेपी के कार्यकर्ताओ को भी मान सम्मान नहीं दिया अब इनके ही लोग इनको हराने का काम करेंगे

बाइट --- पूर्व सांसद अवतार भड़ाना


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.