पलवल: होली मिलन समारोह का न्यौता देते हुए पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने कई गांवों का दौरा किया और ब्राह्मण समाज के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान अवतार भड़ाना ने बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी न तो किसानों की है, न मजदूरों की है और न ही दलित और पिछड़े वर्ग की.
भड़ाना की घर वापसी
भड़ानाका कहना है कि बीजेपी के इन बातों को देखते हुए मैने वापस से घर वापसी (कांग्रेस) की है. वहीं इस दौरान उन्होंने इनेलो को भी खूब खरी-खरी सुनाई.
इनेलो का कोई आधार नहीं
उन्होंने कहा कि इनेलो तब तक ही जिन्दा थी जब तक देवीलाल की विचारधाराओं पर चल रही थी. अब चाचा-भतीजे के मदभेदों से इन्होंने देवीलाल की विचारधारा को खत्म कर दिया. अब इनेलो का कोई आधार नहीं है.
जनता कांग्रेस को चुनेगी
इनेलो अब चाहे ये किसी से गठबंधन क्यों न कर ले कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. जिसका घर ही टूट गया हो उसकी कोई शक्ति नहीं रहती .अबकी बार जनता कांग्रेस को ही चुनेगी.