ETV Bharat / state

अवतार भड़ाना की विपक्ष को खरी-खरी, कहा- बीजेपी किसी की नहीं - अवतार भडाना

पूर्व सांसद अवतार भड़ाना होडल पहुंचे. जहां उन्होंने ब्राह्मण समाज से मुलाकात की. वहीं विपक्ष पर निशाना साधा.

अवतार भड़ाना ने ब्राह्मण समाज से मुलाकात
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 12:43 PM IST

पलवल: होली मिलन समारोह का न्यौता देते हुए पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने कई गांवों का दौरा किया और ब्राह्मण समाज के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान अवतार भड़ाना ने बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी न तो किसानों की है, न मजदूरों की है और न ही दलित और पिछड़े वर्ग की.

avtar bhadana
अवतार भड़ाना ने ब्राह्मण समाज से मुलाकात

भड़ाना की घर वापसी
भड़ानाका कहना है कि बीजेपी के इन बातों को देखते हुए मैने वापस से घर वापसी (कांग्रेस) की है. वहीं इस दौरान उन्होंने इनेलो को भी खूब खरी-खरी सुनाई.

इनेलो का कोई आधार नहीं
उन्होंने कहा कि इनेलो तब तक ही जिन्दा थी जब तक देवीलाल की विचारधाराओं पर चल रही थी. अब चाचा-भतीजे के मदभेदों से इन्होंने देवीलाल की विचारधारा को खत्म कर दिया. अब इनेलो का कोई आधार नहीं है.

जनता कांग्रेस को चुनेगी
इनेलो अब चाहे ये किसी से गठबंधन क्यों न कर ले कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. जिसका घर ही टूट गया हो उसकी कोई शक्ति नहीं रहती .अबकी बार जनता कांग्रेस को ही चुनेगी.

पलवल: होली मिलन समारोह का न्यौता देते हुए पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने कई गांवों का दौरा किया और ब्राह्मण समाज के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान अवतार भड़ाना ने बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी न तो किसानों की है, न मजदूरों की है और न ही दलित और पिछड़े वर्ग की.

avtar bhadana
अवतार भड़ाना ने ब्राह्मण समाज से मुलाकात

भड़ाना की घर वापसी
भड़ानाका कहना है कि बीजेपी के इन बातों को देखते हुए मैने वापस से घर वापसी (कांग्रेस) की है. वहीं इस दौरान उन्होंने इनेलो को भी खूब खरी-खरी सुनाई.

इनेलो का कोई आधार नहीं
उन्होंने कहा कि इनेलो तब तक ही जिन्दा थी जब तक देवीलाल की विचारधाराओं पर चल रही थी. अब चाचा-भतीजे के मदभेदों से इन्होंने देवीलाल की विचारधारा को खत्म कर दिया. अब इनेलो का कोई आधार नहीं है.

जनता कांग्रेस को चुनेगी
इनेलो अब चाहे ये किसी से गठबंधन क्यों न कर ले कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. जिसका घर ही टूट गया हो उसकी कोई शक्ति नहीं रहती .अबकी बार जनता कांग्रेस को ही चुनेगी.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Mon 18 Mar, 2019, 09:55
Subject: 18_3_hodal_bhdana ne ki brahmno se mulakat _dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




फ़ाइल ---1 ---http://mbf.me/YmLJy9
फ़ाइल ----2 ---http://mbf.me/jFc7Yx


एंकर --- होडल पहुंचे अवतार भड़ाना ने होडल ब्राह्मण समाज के नव निवाचित प्रधान लीलाधर व ब्राह्मण समाज के लोगो से मुलाक़ात की इसके बाद भड़ाना ने इनेलो पर वॉर करते हुए कहा की नहीं रहा इनेलो का जनाधार

वीओ ---होली मिलान समारोह का निमंतरण देते हुए दर्जन भर गांवो का दौरा करते हुए होडल पहुंचे अवतार भड़ाना ने बीजेपी पर वायदा खिलाफी का आरोप लगते हुए कहा की बीजेपी न किसानो के हित की है न मजदूरों के हित और न ही दलित न ही पछड़ेवर्ग की पार्टी है इन्ही बातो को देखते हुए मेने बीजेपी छोड़कर अपने घर कांग्रेस में वापसी की है वही इनेलो पर वार करते हुए कहा की इनेलो जबतक ही जिन्दा थी जबतक देवीलाल की विचारधाराओं पर चल रही थी अब चाचा भतीजे के मदभेदों से इन्होने देवीलाल की विचारधारा अब समाप्त कर दी है अब इनेलो का कोई आधार नहीं है अब चाहे ये किसी से गठबंधन क्र ले कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला जिसका घर ही टूट गया हो उसकी कोई शक्ति नहीं रहती अबकी बार जनता कांग्रेस को ही जिताएगी वही अवतार ने होडल ब्राह्मण समाज के प्रधान लीलाधर ,तेजराम ,पप्पा ,व समाज के लोगो से मुलाकात की अगर भड़ाना ब्राह्मण वोटो को लुभाने में कामयाब होते है तो यह बीजेपी इनेलो जेजेपी व अन्य पार्टिओ के लोक सभा की डगर पार करना आसान नहीं होगा

बाइट ----पूर्व सांसद अवतार भड़ाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.