पलवलः एक तरफ जहां कोरोना वॉरियर्स लगातार अपनी जान को दांव पर लगाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं तो वहीं कुछ असामाजिक तत्व इनकी ही जान पर हमला कर रहे हैं. मामला पलवल के नागरिक अस्पताल से सामने आया है. जहां इलाज कराने आए कुछ युवकों ने ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ, सुरक्षाकर्मी सहिता सफाइकर्मियों पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गए.
क्या है मामला ?
बुधवार रात के करीब साढ़े दस बजे पलवल के नागरिक अस्पताल की आपातकालीन विभाग में डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारी काम कर रहे थे. तभी झगड़े में घायल हुए दो युवक अस्पताल में आपालकालीन विभाग में आए. यहां उनको इलाज दिया जा रहा था और घायलों के साथ आए उनके साथियों को डॉक्टरों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा गया. इसी बात को लेकर युवक भड़क गए और डॉक्टर्स के साथ बदतमीजी करने लगे.
मारपीट कर हुए फरार
डॉक्टर्स ने जब युवकों की बदतमीजी का विरोध किया तो उन्होंने अपने दर्जनभर साथियों को अस्पताल में बुला लिया. इस दौरान बदमाशों ने नर्सिंग स्टाफ सुनील के साथ जमकर मारपीट की और उस पर किसी धारधार चीज से हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सुनील को बचाने आए दो सुरक्षा कर्मियों और एक सफाइकर्मी के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की और मौके से फरार हो गए.
आरोपियों पर केस दर्ज
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में मामला शांत कराया. डिप्टी एसएमओ डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि बीती रात को अस्पताल में जो हमले की घटना हुई है. वो निंदनीय है. पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है और पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले में हमलावरों के खिलाफ कोरोना एपिडेमिक एक्ट के तहत भी सख्त कारवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः शादी से बड़ा फर्जः चंडीगढ़ में नर्स ने कोरोना मरीजों की सेवा के लिए टाल दी शादी