पलवल: जिले के उपमंडल होडल की अनाज मंडी में श्रमिकों और किसानों के लिए अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया गया है. इस कैंटीन का शुभारंभ होडल के उप मंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उनके साथ मार्केट कमेटी के सचिव दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मजमून खान और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. विभाग द्वारा शुरू की गई अटल किसान मजदूर कैंटीन में 10 रुपए में भरपेट भोजन दिया जाएगा. इस कैंटीन के खुलने से मंडी में आने जाने वाले मजदूर ओर किसानों को बहुत फायदा होगा. इस मौके पर एसडीएम संदीप अग्रवाल ने भी टोकन लेकर थाली में भोजन ग्रहण किया.
किसान मजदूर कैंटीन में मिलेगा मात्र 10 रुपये में भोजन
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि होडल की अनाज मंडी में आज से अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया गया है, जिसमें किसानों को 9 रुपये और मंडी में काम करने वाले मजदूरों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा. उनहोंने कहा कि इस कैंटिन के खुलने से मंडी में काम करने वाले करीब 300 से ज्यादा मजदूरों को फायदा मिलेगा तो मंडी में आने वाले किसानों को भोजन की सुविधा मिलेगी. एसडीएम ने कहा कि अभी तक इस तरह की कोई भी सुविधा नहीं थी.
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा कृषि विपणन और एचडीएफसी बैंक की तरफ से संयुक्त रूप से इस परियोजना पर काम किया गया है जिसमें किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपए में भोजन उपलब्ध कराने की योजना है. हालांकि इस योजना की कई जिलों में शुरुआत हो चुकी है लेकिन पलवल जिले में ये पहली शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसल को मंडी में छोड़कर खाने के लिए इधर उधर भागते थे लेकिन अब मंडी में इस कैंटीन की शुरुआत होने से किसानों को अपनी फसल को छोड़कर कहीं और खाना खाने नहीं जाना पड़ेगा.
एसडीएम ने भी टोकन लेकर किया कैंटीन में भोजन
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि कैंटीन सुबह 10 बजे से शुरू होगी और रात 9 बजे तक इस कैंटीन में खाना उपलब्ध रहेगा. जैसे ही कैंटीन की शुरुआत की गई तो मंडी में आने वाले किसान और मजदूरों की लंबी कतार लग गई और लाइन में टोकन लेकर सभी ने 10 रुपए में भरपेट भोजन किया. इतना ही नहीं इस कैंटीन का उद्घाटन करने आए उप मंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने भी लाइन में खड़े होकर 10 रुपए का टोकन लिया और कैंटीन में भोजन किया.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में किसान अभी भी जला रहें हैं पराली, प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई