ETV Bharat / state

जीत के लिए धनखड़ की कार्यकर्ताओं को सलाह, 'एयर होस्टेस की तरह मुस्कुराकर मांगे वोट' - ओमप्रकाश धनखड़

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हथीन कार्यकर्ताओं के साथ बेठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए प्रेरित करते हुए धनखड़ ने कहा कि एयर होस्टेस की तहर मुस्कराकर लोगों से वोट मांगे.

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 12:02 AM IST

पलवल: हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने हथीन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान धनखड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए प्रेरित किया. कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि लोगों के सामने एयर होस्टेस की तरह मुस्कुराते रहो. लोगों से मुस्कराकर वोट मांगो.

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

एयर होस्टेस एक फ्लाइट में करीब 600 बार मुस्कुराती है. दिन में करीब 1200 बार मुस्कुराती है. उसी की तरह मुस्कुराती रहो और लोगों को पार्टी में शामिल करते रहे. वहीं धनखड़ ने युवाओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप ने कभी किसी को मुस्कुराती मनाया होगा. मुस्कराते हुए चेहरे सभी को अच्छे लगते हैं.

इस दौरान लोगों में ओपी धनखड़ के सामने पीने के पानी की समस्या रखी. नहरी पानी की समस्या रखी. साथ किसानों की फसल पर बोलते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी. किसानों के आगे कोई भी कंडीशन नहीं रखी जाएगी. सरकार ने किसानों की 70 लाख क्विंटल सरसों खरीदा और 18 लाख क्विंंलट बाजरा खरीदा. इसके अलावा गेंहू और धान की कोई लिमिट नहीं रखी है.

पलवल: हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने हथीन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान धनखड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए प्रेरित किया. कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि लोगों के सामने एयर होस्टेस की तरह मुस्कुराते रहो. लोगों से मुस्कराकर वोट मांगो.

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

एयर होस्टेस एक फ्लाइट में करीब 600 बार मुस्कुराती है. दिन में करीब 1200 बार मुस्कुराती है. उसी की तरह मुस्कुराती रहो और लोगों को पार्टी में शामिल करते रहे. वहीं धनखड़ ने युवाओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप ने कभी किसी को मुस्कुराती मनाया होगा. मुस्कराते हुए चेहरे सभी को अच्छे लगते हैं.

इस दौरान लोगों में ओपी धनखड़ के सामने पीने के पानी की समस्या रखी. नहरी पानी की समस्या रखी. साथ किसानों की फसल पर बोलते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी. किसानों के आगे कोई भी कंडीशन नहीं रखी जाएगी. सरकार ने किसानों की 70 लाख क्विंटल सरसों खरीदा और 18 लाख क्विंंलट बाजरा खरीदा. इसके अलावा गेंहू और धान की कोई लिमिट नहीं रखी है.

Intro:पलवल जिले के विधान सभा हथीन क्षेत्र के गावों का दौरा करने के लिए और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने के लिए हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकड़ पहुंचे और विधान सभा चुनाबों को लेकर कार्यकर्ताओं के बैठक की और चुनाबों में त्यार रहने के लिए कहा ! धनकड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा की आप एयर होस्टेट की तरह मुस्कराकर लोगों से मिलो और उनके हल चाल पूछों ! धनकड़ ने कहा की हम चुनाबों के लिए पूरी तरह से त्यार हैं और हमारे सामने कोई दूसरा नहीं है ! लेकिन लोक सभा चुनाबों से पहले इनेलो पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हथीन के विधायक केहर सिंह रावत ने अपने भाषण में यह दिखा दिया की सरकार ने किसानों के लिए और जनता के लिए क्या किया है ! केहर सिंह रावत ने धनकड़ को कहा की आज सरकार होते हुए नहीं तो किसानों को सिचाई के लिए पानी मिल रहा है और नहीं लोगों के लिए पिने का पानी है और नहीं पशुओं के लिए पानी है और लोग पैसे से खरीद कर पानी पी रहे हैं !
Body:वीओ- आज हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकड़ ने जिले के हथीन विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और विधान सभा चुनाबों को लेकर कार्यकर्ताओं में जान फूंकी ! धनकड़ ने कहा की आज आपको एक निर्णय लेना होगा की आप तीन महीने लोगों से मीठी मीठी बात करके और मुस्कराकर लोगों से मिलो और उनको पार्टी में शामिल करो ! उन्होंने लोगों से कहा की वह आज हथियार पर धार धरने के लिए उनके बिच में आए हैं ! कृषि मंत्री ने कहा की जैसे हवाई जहाज में लोगों को देखकर एयर होस्टेट मुस्कराती है वह एक हवाई जहाज में 6 सौ बार मुस्कराती है अगर उसको दो जहाजों में मुस्कराने का काम मिले तो वह दिन में 12 सौ बार मुस्कराएगी और आप भी उसी तरह से मुसक्कारों जिस तरह से आप शादी के समय और किसी को पटाने के समय मुस्कराते हो ताकि आप लोगों से वोट ले सको ! उन्होंने कहा की लोगों के नाम भी यद् करके रखो और नाम लेकर मिलो तो वह भी खुस हो जाएगा और समझेगा की उसके नाम से बुलाया जाता है तो वह भी खुश होगा ! कृषि मंत्री ने कहा की आप तीन महीने के लिए अवतार ले लो और आप अपने आप को लोगों से छोटे बनकर लोगों से मिलो और उनसे वोट लो और पार्टी में मिलाओं और एक एक आदमी सौ सौ लोगों को जोड़े खासकर जिन लोगों ने कांग्रेस को दिया है उन लोगों से खासकर मिलो और उनको पार्टी में शामिल करें ! उन्होंने कहा की आप तीन महीने के लिए केडे पड़ जाएं और अपने आप को छोटा मानकर चले ! कृषि मंत्री ने कहा की आह उनकी पार्टी के नेता पूरी तरह से विधान सबहा चुनाबों के लिए त्यार हैं और दूसरी पार्टी दूर दूर तक नजर नहीं आ रही हैं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा की उसके अंदर कोई नेता ही नहीं है जो उनके सामने डटे !

स्पीच-फ़ाइल-2 ,3 ,4 में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकड़

बाइट-फ़ाइल-5 में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकड़Conclusion:एंकर- पलवल जिले के विधान सभा हथीन क्षेत्र के गावों का दौरा करने के लिए और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने के लिए हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकड़ पहुंचे और विधान सभा चुनाबों को लेकर कार्यकर्ताओं के बैठक की और चुनाबों में त्यार रहने के लिए कहा ! धनकड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा की आप एयर होस्टेट की तरह मुस्कराकर लोगों से मिलो और उनके हल चाल पूछों ! धनकड़ ने कहा की हम चुनाबों के लिए पूरी तरह से त्यार हैं और हमारे सामने कोई दूसरा नहीं है ! लेकिन लोक सभा चुनाबों से पहले इनेलो पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हथीन के विधायक केहर सिंह रावत ने अपने भाषण में यह दिखा दिया की सरकार ने किसानों के लिए और जनता के लिए क्या किया है ! केहर सिंह रावत ने धनकड़ को कहा की आज सरकार होते हुए नहीं तो किसानों को सिचाई के लिए पानी मिल रहा है और नहीं लोगों के लिए पिने का पानी है और नहीं पशुओं के लिए पानी है और लोग पैसे से खरीद कर पानी पी रहे हैं !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.