पलवल: हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स लगातार कई दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं. आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल 49वें दिन भी जारी रही. आंगनबाड़ी वर्करों ने सरकार की वादाखिलाफी और लंबित मांगों को लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ मंगलवार को लघु सचिवालय के (Anganwadi workers protest in Palwal ) बाहर जमकर नारेबाजी की. आंगनबाड़ी वर्कर्स के धरने को किसान सभा सहित तमाम संगठनों का समर्थन मिल रहा है. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था.
मंगलवार को पलवल लघु सचिवालय पर सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर्स एकत्रित हुईं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान उर्मिला रावत ने की जबकि संचालन ब्लॉक अध्यक्ष शशि देवी ने किया. आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा गया कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के वेतन में 1500 रुपये व सहायक के वेतन में 750 रुपये बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसको आज तक लागू नहीं किया गया. आंगनवाड़ी कर्मियों का बीमा भी नहीं किया जा रहा है. कार्यकर्ता के प्रमोशन में 50 प्रतिशत कोटा 2018 के समझौते में तय हुआ था, जिसको अब सरकार 25 प्रतिशत करना चाहती है और लिखित परीक्षा की शर्तें रख रही है.
जिला प्रधान उर्मिला रावत ने कहा कि पिछले 48 दिनों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सर्द हवाओं के बीच धरना दे रही हैं, उसके बावजूद सरकार मांगों पर टालमटोल कर रही है. सरकार से कई मांगों पर समझौता हुआ, परंतु सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सुपरवाइजर के रूप में पदोन्नति की मांग को नहीं मान रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री की घोषणा को भी लागू नहीं किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं की मांग है कि आंगनबाड़ी केंद्रों का बढ़ा किराया भी लागू किया जाए.
ये पढ़ें- हरियाणा पुलिस के इन 14 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित
इस प्रदर्शन को सीटू के जिला प्रधान श्रीपाल सिंह भाटी, अखिल भारतीय किसान सभा रूपराम तेवतिया ने भी संबोधित किया और सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अपनी मनमानियां कर रही है. जब तक मांग पूरी नहीं होगी (Anganwadi workers protest haryana) आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन चलता रहेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP