पलवल: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने होडल स्थित बागवानी उत्कृष्ट केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बागवानी द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार वचनबद्ध है. उन्होंने किसानों के हित के लिए कई योजनाएं बताई और कहा कि प्रदेश का किसान जल्द से जल्द खुशहाल होगा और उसके लिए उन्होंने योजना तैयार कर ली है.
जेपी दलाल ने कहा कि पलवल जिले की जमीन हर खेती के लिए उपजाऊ है और यहां के किसान मेहनती हैं. उन्होंने कहा कि साल 2021 तक जिले में 5000 एकड़ भूमि में बागवानी की खेती की जाएगी, जिसके लिए उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि इस बागवानी केंद्र में मशरूम, कुम्मी, फलदार और सब्जियां भारी मात्रा में उगाई जाएंगी. लोग यहां से काफी मुनाफा कमा सकेंगे. किसान इस बागवानी केंद्र में अपनी फसल की पौध भी तैयार करवा सकता है जो कम लागत में तैयार की जाएगी. जिससे किसान को काफी लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में शुरू होगी ट्री एंबुलेंस सेवा, पेड़ों का होगा इलाज
कृषि मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश का किसान देश में सबसे आगे होगा, क्योंकि प्रदेश के कई जिलों में बागवानी उत्कृष्ट केंद्र खोले जा रहे हैं. जिसके माध्यम से किसानों को हर फसल के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को बागवानी के लिए जागरूक किया जाए तो किसान अपने आय जल्द से जल्द दोगुनी पाएंगे.
उन्होंने फसल बीमा और ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसल के बारे में कहा कि सरकार ने बर्बाद हुई फसल का मुआवजा भेज दिया है जो जल्द ही किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि फसल बीमा से भी किसानों को काफी लाभ हो रहा है. बड़े किसानों को कुछ नुकसान हो सकता, लेकिन छोटे किसानों को काफी फायदा हो रहा है, क्योंकि सरकार भी इसमें किसानों की मदद कर रही है.