पलवल: जिले के गांव औरंगाबाद में 20 दिन पहले जमीन विवाद को लेकर की कई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा सहित दो जिन्दा कारतूस और दो खाली खोल बरामद किए हैं. आरोपी को अदालत में पेस करके जेल भेज दिया गया है.
मुंडकटी थाना प्रभारी उमर मोहम्म्द ने बताया की जमीन विवाद को लेकर गांव औरंगाबाद निवासी सतीश की हत्या के मुख्य आरोपी भगत सिंह को बंचारी के निकट से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और दो खोल बरामद किए हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का कोराना टेस्ट कराकर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
क्या है मामला?
घटना 19 जून की बताई गई है. 19 जून को पुलिस को सूचना मिली कि गांव औरंगाबाद निवासी सतीश को गोली मार दी गई है. जिसके बाद घायल को पलवल के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई योगेश की शिकायत पर भगत सिंह व अन्य के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. जमीनी विवाद के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
ये भी पढे़ं- बढ़ सकती हैं पूर्व सीएम हुड्डा की मुश्किलें ! PTI भर्ती घोटाले में HSSC के पूर्व चेयरमैन पर केस दर्ज