पलवलः शनिवार दोपहर को पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां पर तेज रफ्तार ऑटो ने सड़क किनारे रिक्शा ठीक कर रहे दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में घायल दूसरे युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी ऑटो चालक मौके से फरार हो गया.
जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र ने बताया कि मृतक के दोस्त की शिकायत पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरु कर दी है.