पलवल: एचपीएल कंपनी में हेल्पर के पद पर कार्यरत 55 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है.पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पलवल सिविल अस्पताल में गांव सिंहोचा जिला आगरा (यूपी) निवासी नेत्रपाल ने बताया कि उसका जीजा भगतसिंह गांव दूधौला स्थित एचपीएल कंपनी में हैल्पर के पद पर नौकरी करता था. भगतसिंह प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम को कंपनी में ड्यूटी पर गया था. मंगलवार सुबह उन्हें कंपनी कर्मचारियों ने सूचना दी कि भगतसिंह की मौत हो गई.
पीड़ित ने बताया कि भगतसिंह के शरीर पर चोट के निशान थे और मुंह में मिट्टी भरी हुई थी. जिससे लगता है कि भगतसिंह को किसी ने मारा है.
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और भगत सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. जानकारी के मुताबिकपुलिस ने प्रथम शिकायत पर धारा-174 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.