पलवल: हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना के तहत पलवल जिले के 78 गांवों को 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो गई है, वहीं अभी और फीडरों पर भी काम चल रहा है जिसके बाद जल्द ही जिले के ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.
जिले के बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता एसएस सांगवान ने बताया कि सरकार द्वारा गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिए म्हारा गांव जगमग गांव योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत पलवल जिला और नूंह जिले में 94 फीडर है और 633 गांव है, जिसमें से 43 फीडर पूरे हो चुके हैं. दोनों जिलों को मिलाकर 272 गांवों को 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: पलवल: बिजली चोरी करने वालों पर विभाग की कार्रवाई, किया 14 करोड़ 21 लाख रुपये का जुर्माना
सागवान ने बताया कि जिले में दूसरे फीडरों पर भी काम चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा और लगभग दूसरे चरण में 100 से ज्यादा गावों में 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मिलने से बहुत ही लाभ हो रहा है और ग्रामीण भी खुश हैं.
उन्होंने बताया कि उन गावों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है, जिन गावों के फीडरों पर लाइन लांस 20% से कम है. जिन फीडरों पर लगभग 33 से 40% लाइन लांस है अभी उन गावों को 24 घंटे बिजली नहीं दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: पलवल में सती माता की याद में मेले का आयोजन, हजारों लोग शामिल हुए
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गांवों में नई तारे डाली जा रही है और मीटर घर से बाहर बिजली के पोल पर लगाया जा रहा है ताकि लाइन लॉस कम हो और बिजली चोरी नहीं हो.