ETV Bharat / state

दोस्त बने कातिल, पहले की मारपीट, फिर खिलाई सलफास की गोलियां - छात्र की हत्या

पलवल में 4 दोस्तों ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि कुलदीप नाम के छात्र के साथ पहले मारपीट की गई फिर उसे सलफास की गोलियां खिलाकर मौत के घाट उतार दिया गया.

दोस्त बने कातिल
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 2:21 PM IST

पलवल: जिले के अंधोपा गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि चार साथियों ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के साथ पहले मारपीट की गई, फिर जबरन उसे सलफास की गोलियां खिलाई गई. छात्र को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी बाद में मौत हो गई.

4 दोस्तों ने छात्र को उतारा मौत के घाट

मृतक के परिजनों ने बताया कि कुलदीप B.Sc. का छात्र था. कुलदीप जब घर से खेतों के लिए निकला तो उस वक्त उसके चार साथियों ने उसके साथ मारपीट की. बाद में कुलदीप को सलफास की गोलियां भी खिलाई गई. कुलदीप ने फोन कर पूरी घटना अपनी बहन को बताई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां कुलदीप की मौत हो गई.

पत्र में किया 4 साथियों का जिक्र
कुलदीप के पास से एक लेटर बरामद किया गया है, जिसमें उसने पूरी घटना का जिक्र किया है. कुलदीप ने बताया है कि कैसे उसके चार साथियों ने उसके साथ मारपीट की और फिर बाद में सलफास की गोलियां खिलाई. फिलहाल पुलिस ने लेटर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पलवल: जिले के अंधोपा गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि चार साथियों ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के साथ पहले मारपीट की गई, फिर जबरन उसे सलफास की गोलियां खिलाई गई. छात्र को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी बाद में मौत हो गई.

4 दोस्तों ने छात्र को उतारा मौत के घाट

मृतक के परिजनों ने बताया कि कुलदीप B.Sc. का छात्र था. कुलदीप जब घर से खेतों के लिए निकला तो उस वक्त उसके चार साथियों ने उसके साथ मारपीट की. बाद में कुलदीप को सलफास की गोलियां भी खिलाई गई. कुलदीप ने फोन कर पूरी घटना अपनी बहन को बताई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां कुलदीप की मौत हो गई.

पत्र में किया 4 साथियों का जिक्र
कुलदीप के पास से एक लेटर बरामद किया गया है, जिसमें उसने पूरी घटना का जिक्र किया है. कुलदीप ने बताया है कि कैसे उसके चार साथियों ने उसके साथ मारपीट की और फिर बाद में सलफास की गोलियां खिलाई. फिलहाल पुलिस ने लेटर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.





---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Wed 24 Apr, 2019, 10:55
Subject: 24_04_19_PALWAL_JAHAR DEKAR MOUT_DINESH KUMAR
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>


Download link 
https://we.tl/t-Tk29aQz1QI  




एंकर:-पलवल बीएससी दित्तीय वर्ष के छात्र को उसके साथ साथियों ने जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक ने मरने से पहले एक लैटर में चारों युवको का जिक्र किया है कि पहले उसके साथ मारपीट की गई और बाद में उसे जहरीला पदार्थ पिलाया गया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


वीओ:- पलवल के गांव अंधोप निवासी 24 वर्षीय कुलदीप बीएससी दित्तीय वर्ष का छात्र था। कुलदीप ने अपने द्वारा लिखे गए लैटर में जिक्र किया है कि 23 अप्रैल की शाम को गांव निवासी उसके साथी महावीर, सतीश, विजय व जीतू धोखे से उसे अपने घर बुलाकर ले गए। जहां पर चारों युवकों ने कुलदीप के साथ मारपीट की और जहरीला पदार्थ मुंह में डालकर पानी पिला दिया। मृतक कुलदीप के पिता दीपचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 23 अप्रैल की शाम को वह पशुओं को चारा डाल रहा था। उसी दौरान दीपचंद को पलवल से उसकी बेटी मोना का फोन आया जिसने बताया कि भाई कुलदीप को किसी ने जहर खिला दिया। फोन को सुनकर पीड़त अपने घर पहुंचा तो देखा कि कुलदीप की तबीयत खराब थी। पीडि़त आनन-फानन में कुलदीप को उपचार के लिए लेकर निजी अस्पताल पहुंचा जहां से चिकित्सकों ने कुलदीप की हालात को गंभीर देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। दिल्ली ले जाते समय रास्ते में कुलदीप की मौत हो गई। पीडि़त ने कहा है कि कुलदीप के पास से एक लैटर बरामद हुआ है जिसमें उसने अपने चारों साथियों का जिक्र किया हुआ है। जांच अधिकारी एसआई नवल किशोर ने बताया कि पीडि़त की शिकायत के आधार पर चारों युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


बाइट:-हितेश, मृतक का जीजा, फाइल:-2

बाइट:-एसआई नवल किशोर, जांच अधिकारी, फाइल:-3


Last Updated : Apr 24, 2019, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.