पलवल: कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की बात कहकर पुलिसकर्मियों को रुपये देने और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रंगदारी के 2 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. आरोपियों की क्वारंटीन समय की अवधि और कोविड-19 रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि बस स्टैंड चौकी में कार्यरत एएसआई हरपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 जून की शाम 5 बजे दो युवक चौकी में आए थे, जिनमें से एक ने अपना नाम सलमान निवासी पीरगढ़ी (दिल्ली) बताया था. इस दौरान सलमान ने कहा था कि उसकी कार का पंचवटी कॉलोनी निवासी हर्षित की कार के साथ माल गोदाम रोड पर एक्सिडेंट हो गया है, लेकिन उन दोनों ने आपस में समझौता कर लिया है और लिखित राजीनाम पेश किया.
इसके बाद दोनों युवक चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद सलमान नाम का युवक वापस आया और कहा कि वो कोरोना योद्धाओं के काम की सरहाना करता है. सलमान ने कहा कि वो कोरोना योद्धाओं को खाने-पीने की वस्तुएं, मास्क, सैनिटाइजर वितरित करते हैं, लेकिन इस समय उसके पास कोई समान नहीं है. ऐसा कहकर सलमान ने 500 रुपये होमगार्ड रतिराम और एसपीओ अजय कुमार को दे दिए.
ये भी पढ़िए: पुलिस हत्या केस: बिना हथियारों के गश्त कर रहे थे एसपीओ कप्तान और सिपाही रविंद्र सिंह
इसके बाद सलमान दोनों पुलिसकर्मियों को ये कहकर ब्लैकमेल करने लगा कि उसने रुपये देते हुए की वीडियो बना ली है. सलमान ने पुलिसकर्मियों से 3 लाख रुपये की डिमांड की. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और अब गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.