पलवल: अटोहां चौक पर चल रहा किसानों का धरना 38वें दिन भी कडकड़ती ठंड के बीच जारी रहा. साथ ही 20वें दिन 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल पर उड़ीसा, मध्यप्रदेश और पलवल जिले के 11 किसान बैठे. वहीं शुक्रवार को किसान विकास मंच अकोला महाराष्ट्र से लगभग 250 किसानों का जत्था धरना स्थल पर पहुंचा, जिसमें 40 से 50 महिलाएं भी शामिल रहीं.
बता दें कि पलवल के नेशनल हाइवे-19 स्थित अटोहां चौक पर कृषि बिलों को रद्द करवाने, एमएसपी पर लिखित में कानून बनवाने के लिए किसान धरने पर बैठे हैं. किसानों के जत्थे के साथ आंदोलन में शामिल होने आए महाराष्ट्र के अकोला के किसान अविनाश देशमुख ने कहा कि उनके साथ लगभग 200-250 किसानों का जत्था आया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. उनका मकसद आंदोलन का समर्थन करना है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. बीजेपी का अंहकार साफ झलक रहा है. सरकार के मन में मजदूर, किसानों के प्रति बेमानी है. सरकार नए कृषि कानूनों को लागू कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चहाती है.
ये भी पढ़िए: पलवल धरने में शामिल किसान ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, साथी किसानों में रोष
बता दें कि पलवल के एनएच-19 पर पिछले 38 दिनों से एमपी, यूपी और महाराष्ट्र के किसानों का धरना चल रहा है. किसानों के प्रति लागू किए तीन काले कानूनों को वापस लेने और एमएसपी कानून बनाने के लिए किसानों का धरना लगातार जारी है. साथ ही पिछले 20 दिनों से 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल भी रखी जा रही है. जिसमें प्रतिदिन 11 किसान बैठते हैं.