नूंह: हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह में कोरोना वायरस केसों की संख्या 58 तक पहुंच गई है. ग्यारहवें दिन नया केस सामने आने से इलाके के लोगों एवं स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई. हालांकि 58 में से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 46 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज किया जा चुका है. नूंह में इस समय कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 12 है.
मुंबई से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
बुधवार को सुखपुरी गांव के मुंबई से लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये युवक मुंबई में चाकू-कैंची आदी की फेरी लगाकर धार देने का काम करता है. स्वास्थ्य विभाग अब इस युवक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. उसके साथ लौटे दूसरे व्यक्ति का सैंपल भी ले लिया गया है. उसके संपर्क में आए 10 लोगों को एकांत में घर में रखा गया है. इस बार में मीडिया से बात करते हुए डीसी पंकज ने बताया कि...
सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जैसे ही शख्स के मुंबई से आने की सूचना सुखपुरी गांव के सरपंच ने दी. तो तुरंत उसका सैंपल लेकर लिया गया. उसकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. युवक का इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
नूंह जिले में करीब 3041 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 537 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2589 लोग हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2205 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं. जिनमें से 2049 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.