ETV Bharat / state

जल्द शुरू होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर काम, इन राज्यों के लोगों को होगा फायदा - हिंदी न्यूज

हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात राज्यों को जोड़ने वाले करीब 900 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम शुरू हो जाएगा. ये राष्ट्रीय राजमार्ग देश के सबसे बेहतरीन मार्गों में से एक होगा. बताया जा रहा है कि ये राजमार्ग काम शुरू होने के करीब दो साल में ही बनकर तैयार हो जाएगा.

जल्द शुरू होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर काम
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 9:30 PM IST

नूंह: जल्द ही हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात राज्यों को जोड़ने वाले करीब 900 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम शुरू हो जाएगा. जिसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के नाम से जाना जाएगा. उम्मीद है कि फरवरी महीने में ही इस राजमार्ग का काम शुरू हो जाएगा.

ये राष्ट्रीय राजमार्ग देश के सबसे बेहतरीन मार्गों में से एक होगा. बताया जा रहा है कि ये राजमार्ग काम शुरू होने के करीब दो साल में ही बनकर तैयार हो जाएगा. आपको बता दें कि ये मार्ग नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की देखरेख में तैयार किया जा रहा है.

  • इस मार्ग की खास बात ये है कि प्रदेश-देश के सबसे पिछड़े इलाके नूंह ( मेवात ) जिले के तीन खंडों नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका के करीब 47 गांवों के बीच से होकर गुरेगा.
  • हरियाणा के 3 जिले, राजस्थान के 7 जिले, मध्यप्रदेश के 3 जिले, गुजरात के 3 जिलों सहित कुल 16 जिलों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण इस मार्ग के लिए किया गया है.
  • उम्मीद हैं कि इस महीने के अंत तक किसानों को इसका मुआवजा भी मिल जाएगा. देश का यह बेहतरीन मार्ग आठ लेन का बनाया जाएगा, जो करीब 100 मीटर चौड़ा होगा.
undefined

मेवात में कहां से जुड़ेगा, कहां होगा समाप्त

नूंह में 12.4 किलोमीटर दूरी पर भिरावटी गांव से दिल्ली की तरफ से जुड़ेगा और कोलगांव फिरोजपुर झिरका में 79 किलोमीटर दूरी पर सीमा समाप्त होकर राजस्थान प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा.

जल्द शुरू होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर काम

undefined
इस मार्ग पर अभी महज दो उतार - चढ़ाव का प्रावधान किया गया है. फिरोजपुर झिरका- बीवां मार्ग पर करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर तथा केएमपी मार्ग पर 19.5 किलोमीटर दूरी पर कट दिया गया है.

कितने गांव से जमीन को किया गया अधिग्रहण

बता दें, कि नूंह तहसील के 15 गांव , फिरोजपुर झिरका तहसील के 20 गांव , नगीना सब तहसील के 12 गांव सहित कुल 47 गांव शामिल किए गए हैं. डीआरओ बस्तीराम के कार्यालय को नूंह खंड के करीब 60 करोड़ रुपये की राशि मुहैया हो चुकी है. तीन चरणों में यह राशि उनके खाते में आएगी. कुल 265 करोड़ रुपये की राशि नूंह जिले के तीन खंडों के किसानों को वितरित होगी.

उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार से राशि वितरण का काम शुरू हो जाएगा. सोमवार - मंगलवार तक बाकि राशि भी डीआरओ कार्यालय को प्राप्त होने की उम्मीद है. कागजी कार्रवाई पर तेजी से काम चल रहा है. इस सप्ताह किसानों को मुआवजा वितरण होने की पूरी उम्मीद है.

नूंह: जल्द ही हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात राज्यों को जोड़ने वाले करीब 900 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम शुरू हो जाएगा. जिसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के नाम से जाना जाएगा. उम्मीद है कि फरवरी महीने में ही इस राजमार्ग का काम शुरू हो जाएगा.

ये राष्ट्रीय राजमार्ग देश के सबसे बेहतरीन मार्गों में से एक होगा. बताया जा रहा है कि ये राजमार्ग काम शुरू होने के करीब दो साल में ही बनकर तैयार हो जाएगा. आपको बता दें कि ये मार्ग नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की देखरेख में तैयार किया जा रहा है.

  • इस मार्ग की खास बात ये है कि प्रदेश-देश के सबसे पिछड़े इलाके नूंह ( मेवात ) जिले के तीन खंडों नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका के करीब 47 गांवों के बीच से होकर गुरेगा.
  • हरियाणा के 3 जिले, राजस्थान के 7 जिले, मध्यप्रदेश के 3 जिले, गुजरात के 3 जिलों सहित कुल 16 जिलों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण इस मार्ग के लिए किया गया है.
  • उम्मीद हैं कि इस महीने के अंत तक किसानों को इसका मुआवजा भी मिल जाएगा. देश का यह बेहतरीन मार्ग आठ लेन का बनाया जाएगा, जो करीब 100 मीटर चौड़ा होगा.
undefined

मेवात में कहां से जुड़ेगा, कहां होगा समाप्त

नूंह में 12.4 किलोमीटर दूरी पर भिरावटी गांव से दिल्ली की तरफ से जुड़ेगा और कोलगांव फिरोजपुर झिरका में 79 किलोमीटर दूरी पर सीमा समाप्त होकर राजस्थान प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा.

जल्द शुरू होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर काम

undefined
इस मार्ग पर अभी महज दो उतार - चढ़ाव का प्रावधान किया गया है. फिरोजपुर झिरका- बीवां मार्ग पर करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर तथा केएमपी मार्ग पर 19.5 किलोमीटर दूरी पर कट दिया गया है.

कितने गांव से जमीन को किया गया अधिग्रहण

बता दें, कि नूंह तहसील के 15 गांव , फिरोजपुर झिरका तहसील के 20 गांव , नगीना सब तहसील के 12 गांव सहित कुल 47 गांव शामिल किए गए हैं. डीआरओ बस्तीराम के कार्यालय को नूंह खंड के करीब 60 करोड़ रुपये की राशि मुहैया हो चुकी है. तीन चरणों में यह राशि उनके खाते में आएगी. कुल 265 करोड़ रुपये की राशि नूंह जिले के तीन खंडों के किसानों को वितरित होगी.

उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार से राशि वितरण का काम शुरू हो जाएगा. सोमवार - मंगलवार तक बाकि राशि भी डीआरओ कार्यालय को प्राप्त होने की उम्मीद है. कागजी कार्रवाई पर तेजी से काम चल रहा है. इस सप्ताह किसानों को मुआवजा वितरण होने की पूरी उम्मीद है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sun 10 Feb, 2019, 16:09
Subject: Fwd: R_HR_ pm _ narender modi _ express ways _ MEWAT _ 10.2.19 _ script & story p
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sun 10 Feb, 2019, 15:59
Subject: R_HR_ pm _ narender modi _ express ways _ MEWAT _ 10.2.19 _ script & story p
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


  tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji ,  ,
 


  
संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी :- पीएम नरेंद्र मोदी जल्द आ सकते हैं नूंह , दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रैस वे का करेंगे शिलान्यास 
हरियाणा , राजस्थान , मध्यप्रदेश , गुजरात राज्यों की हजारों एकड़ में से करीब 900 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 148 एन दिल्ली - मुंबई एक्सप्रैस वे पर काम फरवरी माह में शुरू होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी इस मेगा प्रोजेक्ट की आधारशिला नूंह जिले में रखने जा रहे हैं। 2019 में फतह हांसिल करने के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य देश का सबसे पिछड़ा जिला पीएम मोदी ने हजारों करोड़ रुपये की इस परियोजना की शुरुआत के लिए चुना है। अभी तिथि और समय निर्धारित नहीं हुआ है। सूत्र बताते हैं कि फरवरी माह के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी नूंह के साथ - साथ देश के लोगों के लिए बड़ी सौगात देकर विपक्षी दलों पर करारा प्रहार नूंह की धरती से करने जा रहे हैं। देश के सबसे बेहतरीन मार्गों में एक उपरोक्त मार्ग का काम शुरू होने के दिन से महज 2 वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा।  नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की देखरेख में यह मार्ग बनाया जाएगा। भारत माला परियोजना के तहत मोदी सरकार की देशभर के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात होगी। खास बात यह है कि प्रदेश - देश के सबसे पिछड़े नूंह ( मेवात ) जिले के तीन खंडों नूंह , नगीना , फिरोजपुर झिरका के करीब 47 गांवों के बीच से यह मार्ग निकलेगा। हरियाणा के 3 जिले , राजस्थान के 7 जिले , मध्यप्रदेश के 3 जिले , गुजरात के 3 जिलों सहित कुल 16 जिलों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण इस मार्ग के लिए किया गया है। इसी माह के अंत तक किसानों को मुआवजा वितरण करने की पूरी तैयारी है। देश का यह बेहतरीन मार्ग आठ लेन का बनाया जाएगा, जो करीब 100 मीटर चौड़ा होगा। 
मेवात में कहां से जुड़ेगा, कहां होगा समाप्त : 
नूंह ( मेवात ) जिले में 12.4 किलोमीटर दूरी पर भिरावटी गांव से दिल्ली की तरफ से जुड़ेगा और कोलगांव फिरोजपुर झिरका में 79 किलोमीटर दूरी पर सीमा समाप्त होकर राजस्थान प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। इस मार्ग पर अभी महज दो उतार - चढ़ाव का प्रावधान किया गया है। फिरोजपुर झिरका - बीवां मार्ग पर करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर तथा केएमपी मार्ग पर 19.5 किलोमीटर दूरी पर कट दिया गया है। 
कौन -कौन से गांव की भूमि का हुआ अधिग्रहण :
एनएच 148 एन दिल्ली - मुंबई एक्सप्रैस-वे में नूंह तहसील के भिरावटी , हिलालपुर , कालियाका , उलेटा , हसनपुर सोहना , खलीलपुर , कुर्थला , गोलपुरी , नौसेरा , जयसिंहपुर , कलिंजर , संगेल , प्रतापनगर , बझेड़ा , देवला नंगली शामिल हैं। नगीना सब तहसील के रीठठ , उमरी , सुखपुरी , रनियाला पटाकपुर , ढाढोली कला , ढाढोला , खानपुर घाटी , मरोड़ा , झिमरावट , बसई खानजादा , खेड़ली कलां , गुर्जर नंगला गांव को शामिल किया गया है। ठीक इसी तरह फिरोजपुर झिरका तहसील के बाईखेड़ा , महूं , चितौड़ा , नहारिका , रवा , बघौला , हिरवाड़ी - बावनठेड़ी , अलीपुर तिघरा , घाटा शमशाबाद , अखनाका , पथराली , शाहपुर , खेड़ला कला , भाकडोजी , बेरियाबास , इब्राहिम बास , सायमिरबास , कोलगांव , रीगड़ , अगोन गांव के किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। 
बता दें, कि नूंह तहसील के 15 गांव , फिरोजपुर झिरका तहसील के 20 गांव , नगीना सब तहसील के 12 गांव सहित कुल 47 गांव शामिल किए गए हैं।  
सोमवार से मिलेगा मुआवजा ;- डीआरओ बस्तीराम के कार्यालय को नूंह खंड के करीब 60 करोड़ रुपये की राशि मुहैया हो चुकी है। तीन चरणों में यह राशि उनके खाते में आएगी। कुल 265 करोड़ रुपये की राशि नूंह जिले के तीन खंडों के किसानों को वितरण होगी। सोमवार से राशि वितरण का काम शुरू होगा। सोमवार - मंगलवार तक बाकि राशि भी डीआरओ कार्यालय को प्राप्त होने की उम्मीद है। कागजी कार्रवाई पर तेजी से काम चल रहा है। इस सप्ताह किसानों को मुआवजा वितरण होने की पूरी उम्मीद है। जैसे ही मुआवजा वितरण हो जायेगा , उसके चंद दिन बाद ही नूंह इलाके के लोगों को पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी को करीब से देखने और सुनने का अवसर मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार नूंह जिले की धरती पर अपने कदम रखेंगे। प्रशासन में भी उनके दौरे की आहट सुनाई पड़ने लगी है , तो पार्टी नेता भी अंदर ही अंदर गुफ्तगू कर रहे हैं। 
बाइट;- बस्तीराम डीआरओ नूंह मेवात 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात 


          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.