नूंह: पुन्हाना उपमंडल के गांव बिछौर में दहेज के लिए महिला की हत्या करने का मामला सामने आया (WOMAN KILLED IN BICHHORE FOR DOWRY) है. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार साकरस गांव की निवासी मृतक महिला के पिता इलयास ने बताया कि उसकी बेटी अमजीदा की शादी दो साल पहले बिछोर गांव के निवासी अकरम के साथ हुई (BICHHORE DOWRY CASE) थी. पिता ने कहा कि उन्होंने अपनी हेसियत के मुताबिक उसे दहेज दिया था, लेकिन बेटी के ससुराल वाले उससे खुश नहीं थे. आरोपी दहेज के रूप में उससे दो लाख नगद और एक कार की डिमांड कर रहे थे. उन्होंने कई बार पंचायत के माध्यम से भी समझाया, लेकिन आरोपी दहेज की डिमांड पर अडे़ रहे. आखिरकार वीरवार को दहेज के लोभियों ने उसकी बेटी को मार दिया.
वहीं, जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक लड़की के पिता की शिकायत पर पति, जेठ और जेठानी सहित चार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया (DOWRY CASE IN NUH) है. मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि इसी हत्याकांड मामले से जुड़े ससुराल पक्ष के एक व्यक्ति की डेड बॉडी भी पलवल जिले के गुडावली के जंगलों में मिली है.
बताया जा रहा है कि वह मृतक महिला का जेठ था, जो बिछोर गांव के एक ही परिवार से थे. मौत होने से गांव में मातम पसरा हुआ है. लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लालच में हत्या करने का आरोप लगाया है. लड़की की मौत और पेड़ से लटके मिले शव दोनों का पोस्टमार्टम कर लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में दहेज के लिए सैनिक ने की पत्नी की हत्या, मामला दर्ज