नूंह: नूंह जिले में जनस्वास्थ्य विभाग में पेयजल आपूर्ति को मजबूती देने के लिए लगाए गए वॉटर पंप ऑपरेटर (Water Pump Operator) इन दिनों बेहद परेशान हैं. उनकी परेशानी की वजह पिछले 6 महीने का बकाया वेतन नहीं मिलना है. वॉटर पंप ऑपरेटर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर उपमंडल अधिकारी सलोनी शर्मा आईएएस के कार्यालय के बार-बार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक बकाया वेतन नहीं मिला है.
अगर पंप ऑपरेटरों का वेतन नहीं दिया गया तो न केवल उनकी दीपावली फिकी रह सकती है, बल्कि बच्चों की फीस से लेकर बिजली के बिल तक भरने के लाले पड़ सकते हैं. जन स्वास्थ विभाग के पंप ऑपरेटर ने एसडीएम नूंह से मुलाकात कर जल्द से जल्द बकाया 6 महीने का वेतन दिलाने की मांग की है.
अब देखना यह है कि दीपावली से पहले किया वेतन देकर जनस्वास्थ्य विभाग मायूस कर्मचारियों के घर में खुशहाली लाने में कामयाब होता है या फिर इस बार कर्मचारियों के दीपावली वेतन नहीं मिलने के कारण फिकी रह सकती है. आपको बता दें कि नूंह जिले में तकरीबन 400 वॉटर पंप ऑपरेटर नियुक्त हैं, जिनको वेतन नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, अब तक सामने आ चुके है डेंगू के 103 केस