ETV Bharat / state

छात्रों को मिली हरियाणा वक्फ बोर्ड की नई सौगात, कोचिंग सेंटर के बाद शुरु की लाइब्रेरी

हरियाणा वक्फ बोर्ड देश के सबसे पिछड़े जिले नूंह की शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ रोजगार को बढ़ावा देने में अहम किरदार निभा रहा है.

छात्रों को मिली लाइब्रेरी
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 5:55 AM IST

नूंहः हरियाणा वक्फ बोर्ड देश के सबसे पिछड़े जिले नूंह की शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ रोजगार को बढ़ावा देने में अहम किरदार निभा रहा है. इसके लिए जिले के पुन्हाना में राज्य मंत्री रहीशखान एवं चैयरमेन वक्फ ने रविवार को बच्चों को लाइब्रेरी की सौगात दी है.

छात्रों को मिली लाइब्रेरी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना के प्रांगण में ये लाइब्रेरी वक्फ द्वारा चलाये जा रहे एसएससी कोचिंग सेंटर भवन में खोली गई है. यही नहीं राज्य मंत्री रहीशखान ने इस दिन को खास एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण कर रही लड़कियों की फीस अपने निजी कोष से भरने का ऐलान किया.

library
छात्रों को मिली लाइब्रेरी

विधायक रहिशखान ने कहा कि नूंह में जल्द ही कोचिंग सेंटर शुरू करा दिया जायेगा. यमुनानगर का नंबर उसके तुरंत बाद लिया जायेगा. मंत्री ने कहा कि हथीन और पलवल में भी जल्द ही कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे.

library
छात्रों को मिली लाइब्रेरी

आपको बता दें कि पुन्हाना में हरियाणा वक्फ बोर्ड की मदद से सितंबर महीने से चलाये जा रहे एसएससी कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण करने के बाद करीब 31 बच्चों को रोजगार के साधन मुहैया हो चुके हैं.

नूंहः हरियाणा वक्फ बोर्ड देश के सबसे पिछड़े जिले नूंह की शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ रोजगार को बढ़ावा देने में अहम किरदार निभा रहा है. इसके लिए जिले के पुन्हाना में राज्य मंत्री रहीशखान एवं चैयरमेन वक्फ ने रविवार को बच्चों को लाइब्रेरी की सौगात दी है.

छात्रों को मिली लाइब्रेरी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना के प्रांगण में ये लाइब्रेरी वक्फ द्वारा चलाये जा रहे एसएससी कोचिंग सेंटर भवन में खोली गई है. यही नहीं राज्य मंत्री रहीशखान ने इस दिन को खास एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण कर रही लड़कियों की फीस अपने निजी कोष से भरने का ऐलान किया.

library
छात्रों को मिली लाइब्रेरी

विधायक रहिशखान ने कहा कि नूंह में जल्द ही कोचिंग सेंटर शुरू करा दिया जायेगा. यमुनानगर का नंबर उसके तुरंत बाद लिया जायेगा. मंत्री ने कहा कि हथीन और पलवल में भी जल्द ही कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे.

library
छात्रों को मिली लाइब्रेरी

आपको बता दें कि पुन्हाना में हरियाणा वक्फ बोर्ड की मदद से सितंबर महीने से चलाये जा रहे एसएससी कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण करने के बाद करीब 31 बच्चों को रोजगार के साधन मुहैया हो चुके हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: Vinod Saini <vinodsaini61987@gmail.com>
Date: Sun 10 Mar, 2019, 19:55
Subject: 10.3.19 HANSI SAFAI KO LAKAR PARDASN
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>








एंकर हांसी देश में मोदी सरकार द्वारा सवछता अभियान को लेकर देश को साफ सुथरा करने की दावे किये जाते है लेकिन धरातल पर तस्वीरे कुछ और बया करती है घोर से देखिये इन तस्वीरों को जो बीजेपी सरकार के सवछता अभियान की पोल खोल रही है शहर के वार्ड 14 के लोगो ने मुल्तान कॉलोनी  मंदिर के पास  बदहाल सफाई  वयवस्था  के चलते नगर परिषद् प्रशासन के खिलाफ जमकर  नारे बाजी कर पर्दशन किया उन्होंने आरोप लगाया की नगर परिषद् प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से गन्दगी की सफाई  नहीं करवाई गई है  जिससे  चारो तरफ कचरा फ़ैल गया है   यहाँ के लोगो को काफी परशानिओ का सामना करना पड़ रहा है  जिससे गली से निकलना भी मुश्किल हो गया है वही स्थानिए निवासी ने बताया की डॉ पूजा यादव ने बताया  पिछले कई समय से इस नाले में गंदगी के चलते नरक जैसा जीवन वयतीत करने को मजबूर है इसके कारण बीमारिया फैलने लगी है कई बार इसके बारे में वार्ड के पार्षद को भी अवगत करवाया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है वही मानव टुटेजा ने बताया की उन्होंने बताया की रइस कचरा पॉइंट का कचरा रोड में फैलने के कारण आना जाना भी दुर्भर हो चला है    उन्होंने प्रशासन से मांग की है अगर उनकी समस्या का जल्द  समाधान किया जाए नहीं तो वार्डवासी आंदोलन की राह पर चलेंगे    1 एक्स्ट्रा शूट 2 बाईट डॉ पूजा यादव   वार्ड वासी  3  स्थानिए निवासी मानव टुटेजा  3 राजेश सिंगला  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.