नूंहः जिले के तावड़ू क्षेत्र के बावला गांव में गत सितंबर महीने में हुए मर्डर मामले में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने बुधवार को डीएसपी से मुलाकात की. परिजनों ने कहा कि अगर नूंह पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो रेवाड़ी रेंज आईजी से मुलाकात की जाएगी. परिजनों ने कहा कि पुलिस को पहले ही शिकायत दे दी थी और हादसे के अंदेशा जताया था, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई जिसकी वजह से ये सब हुआ.
ये है मामला
बता दें कि गांव बावला में 15 सिंतबर को दो पक्षों में हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत के बाद तनाव बना हुआ है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा को लेकर पीड़ित परिवार के घरों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले को लेकर पुलिस ने 14 नामजद और दो अन्य सहित 16 के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
परिजनों का आरोप
पीड़ित साहून पुत्र गफूर ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि पीड़ित और आरोपी पक्ष की कुछ जमीन साजे में थी. जिसका बिरादरी तौर पर 6 माह पहले पीड़ित पक्ष को डेढ़ लाख रुपए देने का फैसला किया गया. फैसले के अनुसार जून महीने में आरोपी पक्ष को रुपये देने थे, लेकिन बार-बार रुपये मांगने पर आरोपी टरकाते रहे. पीड़ित का आरोप है कि जब शुक्रवार को उन्होंने अपने पैसे मांगे तो आरोपियों ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी और देर शाम आरोपियों ने हम मशवरा कर लाठी, डंडा ,अवैध हथियार से लैस होकर पीड़ित पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया.
इन पर मामला दर्ज
पुलिस ने पीड़ित के बयान पर नूर मोहम्मद, हारूण, शेरू, जैकम, सकरूल्ला, हासिम, जाकिर, जायदा, फातमा, वसीमा, अम्मन निवासीयान बावला सरफु गांव डिढारा थाना तावड़ू, ताजुल्ला निवासी गांव सुनहेड़ा और समीम निवासी गांव मालब व दो अन्य गांव सालाहेड़ी थाना नूंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
एक आरोपी गिरफ्तार
हमले में पीड़ित पक्ष के गफूर पुत्र हनीफ की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तारिफ, साहून, इसलाम, सरीफ व सोयब भी गोली लगने से घायल हो गए. झगड़े का शोर सुनकर जब ग्रामीण मौके पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गए. डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि बावला मर्डर मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. बाकि बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ तावड़ू को सख्त हिदायत दी है कि मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज