नूंह: रेवाड़ी के जाने माने उद्योगपति और कई बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके विजय सोमाणी अपने साथियों के साथ रविवार को नूंह पहुंचे. तावडू रोड स्थित बीजेपी कार्यालय पर सोमाणी ने कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह और उनके परिवार के लोगों पर सैकड़ों एकड़ जमीन कब्जाने के आरोप लगाए.
'मैंने बीजेपी को नहीं राव इंद्रजीत को समर्थन दिया है'
राष्ट्रीय नव चेतना मंच के नेता विजय सोमाणी ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को नहीं बल्कि राव इंद्रजीत सिंह को अपना समर्थन दिया है. इसलिए उनके पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील करने और कैप्टन अजय सिंह यादव को वोट न देने की बात लेकर लोगों के बीच आए हैं.
'कैप्टन पर कोर्ट भी कार्रवाई नहीं करता'
कैप्टन पर आरोप लगाते हुए सोमाणी बोले कि कैप्टन के पैतृक गांव सहारनवास और सुमाखेड़ा गांव में गरीबों की जमीन कब्जाई हुई है. जब उनसे पत्रकारों ने जिला प्रशासन, राज्य-केंद्र सरकारों से कार्रवाई करने की बात कही तो उन्होंने कैप्टन के सामने सबको बेबस बता दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कैप्टन के खिलाफ तो कोर्ट भी कार्रवाई नहीं करता.
'बीजेपी के नेता हुए असहज'
राष्ट्रीय नव चेतना मंच के नेता विजय सोमाणी के साथ प्रेसवार्ता में बैठे बीजेपी नेता कुंवर संजय सिंह सहित कई नेता अपने आप को उस समय असहज महसूस करने लगे. जब उन्होंने बीजेपी को नहीं बल्कि राव इंद्रजीत की इंसानियत को देखकर उनका समर्थन करने की बात कही.