नूंह: राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुब्बासेड़ी के प्रिंसिपल को गुरुग्राम विजिलेंस की टीम ने 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (nuh school principal arrest) करने में सफलता प्राप्त की है. प्रिंसिपल नौवीं कक्षा में दाखिले के नाम पर अभिभावक से रिश्वत मांग रहा था. जिसकी शिकायत विजिलेंस की टीम को की गई थी. विजिलेंस की टीम ने पकड़े गए प्रिंसिपल को मंगलवार को अदालत में पेश करेगी.
संदीप कुमार, इंस्पेक्टर गुरुग्राम विजिलेंस, ने कहा कि रमेश कुमार प्रिंसिपल ने जाकिर हुसैन नाम के व्यक्ति से उसके बच्चे को नौवीं कक्षा में दाखिला देने की एवज में 5000 रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी. प्रिंसिपल व अभिभावक के बीच ढाई हजार रुपये में सौदा तय हो गया. उसके बाद अभिभावक ने 1000 रुपये प्रिंसिपल को तुरंत दे दिए और सोमवार को बाकि बची 1500 रुपये की रकम देने के लिए उसे अनाज मंडी नूंह में बुलाया.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर काला जठेड़ी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़वाने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया काबू
विजिलेंस की टीम अनाज मंडी नूंह में जाल बिछा कर बैठी हुई थी. जैसे ही प्रिंसिपल रमेश कुमार ने जाकिर हुसैन से 1500 रुपये की रिश्वत ली, उसे तुरंत रंगे हाथों दबोच लिया. इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि प्रिंसिपल रमेश कुमार को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.