नूंह: अमूमन फलों के दाम सब्जियों से अधिक होते हैं, लेकिन इस बार कुछ उलट देखने को मिल रहा है. रंग-बिरंगी सब्जियों को सब्जी मंडी से रसोई की शान बढ़ाने के लिए खरीदना आसान नहीं है. फल तो कई किलोग्राम इंसान खरीद सकता है, लेकिन सब्जी आधा किलो या पाव भर खरीदने को मजबूर है. ऐसा सिर्फ सब्जी की आसमान छूती कीमतों की वजह से हो रहा है .
मंडी में महंगी हुई सब्जियां
सब्जी मंडी में मटर ₹40, नींबू ₹60, लहसुन 100 से ₹120, प्याज 40 से ₹50 किलोग्राम बिक रहा है. वहीं अगर बात फलों के दामों के करें तो पपीता 30 से ₹40, माल्टा 30 से ₹40, अंगूर 50 से ₹60, संतरा 50 से ₹60 प्रति किलोग्राम के भाव बिक रहा है.
सब्जी के दाम मौसम में आए बदलाव के बाद हो रही जोरदार बरसात से और बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता. सब्जी विक्रेता भी साफ कह रहे हैं कि बरसात से सब्जी फसलों को नुकसान हो रहा है. अगर इसी तरह मौसम का मिजाज अगले कुछ दिन बदलता रहा, तो धरतीपुत्र किसान की चिंता फसलों को लेकर कुछ ज्यादा ही बढ़ सकती है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस किसान ने सब्जी उत्पादन में बनाया विश्व रिकॉर्ड, पढ़िए किसानी से करोड़पति बनने का ये नुस्खा