ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश से खरीफ की फसलों को भारी नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग - Farmers crops ruined

बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. धान की फसल से लेकर बाजरे और अन्य किस्म की खरीफ की फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. किसानों ने फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है.

Heavy damage to Kharif crops
Heavy damage to Kharif crops
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 5:13 PM IST

नूंह: बेमौसम बारिश किसानों पर कहर बनकर टूट रही (unseasonal rain in haryana) है. बेमौसम बारिश के चलते किसानों के खेतों में पानी भर गया है. रिकॉर्ड बारिश के चलते इलाके की उजीना ड्रेन ओवरफ्लो हो चुकी है. जिसका पानी धान, ज्वार, बाजरा जैसी कई फसलों को खराब कर रहा (damage to millet crop) है. इतना ही नहीं खरीफ की फसलों के खराब (Heavy damage to Kharif crops) होने के साथ-साथ रबी की फसलों की बिजाई पर भी जलभराव होने की वजह से संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

इसी चिंता में फिरोजपुर मेव गांव के किसान बेहद परेशान हैं. जैसे ही रविवार को बारिश रुकी तो किसान बड़ी तादाद में अपने खेतों की तरफ कंधे पर फावड़ा, हाथ में छतरी लेकर चल दिये. उजीना ड्रेन का पानी ओवरफ्लो हुआ तो किसानों ने उसे काफी हद तक रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके बावजूद भी ड्रेन का पानी खेतों में जमा हो रहा है. धान की फसल खेतों में पककर तैयार थी, जो अब 3-3 फुट पानी खड़ा होने की वजह से पूरी तरह से डूब चुकी (millet crop submerged) है.

Heavy damage to Kharif crops
खरीफ की फसलों को भारी नुकसान

बारिश होने से बाजरे की फसल को नुकसान हुआ है. रही सही कसर ड्रेन के पानी ने पूरी कर दी है. अब तो ज्वार की फसल पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. धरतीपुत्र अपनी फसलों को बेचकर अपना गुजारा करते हैं, लेकिन इस बार खरीफ की फसल पर पूरी तरह से बेमौसम बारिश ने पानी फेर दिया है. नरमा से लेकर सभी प्रकार की फसलों को बेमौसम बारिश ने नष्ट कर दिया (Farmers crops ruined) है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में भारी बारिश की वजह से अनाज मंडी में रखा धान खराब, अन्नदाता हुए परेशान

तकरीबन 10 दिन पहले लगातार पांच दिन हुई बारिश से ही किसान परेशान थे, लेकिन शनिवार को 24 घंटे हुई बारिश के चलते चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. ऐसी हालत में किसान हताश और निराश है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

नूंह: बेमौसम बारिश किसानों पर कहर बनकर टूट रही (unseasonal rain in haryana) है. बेमौसम बारिश के चलते किसानों के खेतों में पानी भर गया है. रिकॉर्ड बारिश के चलते इलाके की उजीना ड्रेन ओवरफ्लो हो चुकी है. जिसका पानी धान, ज्वार, बाजरा जैसी कई फसलों को खराब कर रहा (damage to millet crop) है. इतना ही नहीं खरीफ की फसलों के खराब (Heavy damage to Kharif crops) होने के साथ-साथ रबी की फसलों की बिजाई पर भी जलभराव होने की वजह से संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

इसी चिंता में फिरोजपुर मेव गांव के किसान बेहद परेशान हैं. जैसे ही रविवार को बारिश रुकी तो किसान बड़ी तादाद में अपने खेतों की तरफ कंधे पर फावड़ा, हाथ में छतरी लेकर चल दिये. उजीना ड्रेन का पानी ओवरफ्लो हुआ तो किसानों ने उसे काफी हद तक रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके बावजूद भी ड्रेन का पानी खेतों में जमा हो रहा है. धान की फसल खेतों में पककर तैयार थी, जो अब 3-3 फुट पानी खड़ा होने की वजह से पूरी तरह से डूब चुकी (millet crop submerged) है.

Heavy damage to Kharif crops
खरीफ की फसलों को भारी नुकसान

बारिश होने से बाजरे की फसल को नुकसान हुआ है. रही सही कसर ड्रेन के पानी ने पूरी कर दी है. अब तो ज्वार की फसल पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. धरतीपुत्र अपनी फसलों को बेचकर अपना गुजारा करते हैं, लेकिन इस बार खरीफ की फसल पर पूरी तरह से बेमौसम बारिश ने पानी फेर दिया है. नरमा से लेकर सभी प्रकार की फसलों को बेमौसम बारिश ने नष्ट कर दिया (Farmers crops ruined) है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में भारी बारिश की वजह से अनाज मंडी में रखा धान खराब, अन्नदाता हुए परेशान

तकरीबन 10 दिन पहले लगातार पांच दिन हुई बारिश से ही किसान परेशान थे, लेकिन शनिवार को 24 घंटे हुई बारिश के चलते चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. ऐसी हालत में किसान हताश और निराश है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.