नूंह: पुन्हाना में करीब 15 दिन पहले दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया था. जिसके बाद दोनो पक्षों में आपसी दुश्मनी बन गई थी. वहीं शुक्रवार को पुनहाना एसडीएम वैशाली शर्मा और डीएसपी अशोक कुमार ने दोनों पक्षों से मिलकर विवाद का निपटारा करा दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ दोनों पक्षों के अलावा उनकी पाल के मौजूद लोग भी मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोग शुक्रवार को एसडीएम और डीएसपी पुनहाना से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने आपसी भाईचारे से विवाद का निपटारा कर लिया. वहीं दोनों पक्षों के विवाद के निपटारे के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
एसडीएम वैशाली शर्मा ने बताया कि आपसी भाईचारे के फैसलों से दूसरे लोगों के लिए भी एक नजीर कदम है. वहीं डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों ने एसडीएम और उनसे मुलाकात कर आपसी भाईचारे से विवाद का निपटारा कर लिया है. डीएसपी ने कहा कि हम सभी को इस तरह के भाईचारे की मिशाल पेश करनी चाहिए.
वहीं पूर्व सरपंच नारायण सिंह ने बताया दोनों पक्षों ने भाईचारे की मिशाल पेश की है. इसके अलावा इकबाल जैलदार जेजेपी नेता ने कहा कि उनके गांव में पंडितों और मुस्लिम समाज के लोगों का बहुत प्रगाढ़ रिश्ता रहा है. देश की आजादी के समय भी एक पंडित ने मुसलमानों की मदद की थी. इसके अलावा आपसी भाईचारे को इस गांव में सदा तरजीह दी है. वहीं मुंशी राम पंडित ने कहा कि ये फैसला आपसी सहमति से लिया गया है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले ऑरेंज जोन में शामिल
वहीं इकबाल जैलदार जेजेपी नेता ने बताया कि 8 गांव के गणमान्य लोगों ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर आज के बाद किसी भी समाज के व्यक्ति ने जातिवाद को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की तो उसे एक लाख एक हजार का दंड देना होगा. इसके अलावा पुलिस थाने में एफआईआर कराई जाएगी. अगर उससे भी बात नहीं बनी तो सब लोग मिलकर ऐसे लोगों का गांव से सामूहिक बहिष्कार करने का काम करेंगे.