ETV Bharat / state

नूंह में ट्रक ड्राइवर की हत्या: ड्राइवर कल्याण संघ ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

डीजल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या (truck driver murder in nuh) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़ित परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

youth murder in nuh
youth murder in nuh
author img

By

Published : May 22, 2022, 4:51 PM IST

नूंह: डीजल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या (truck driver murder in nuh) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक शौकीन के परिवार की मदद के लिए ऑल ड्राइवर कल्याण संघ (all driver welfare association) भारत के लोग सामने आए हैं. रविवार को मेवात जिला इकाई की तरफ से मृतक के परिजनों को 31 हजार की आर्थिक मदद दी गई. इस मौके पर पीड़ित परिवार ने ड्राइवर संघ का धन्यवाद किया.

ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के सदस्यों का कहना है कि शौकीन के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए उनका संघ पूरी कोशिश करेगा. इसके लिए चाहे उन्हें धरना प्रदर्शन ही क्यों ना करना पड़े. आज पूरा भारत का ड्राइवर संघ शौकीन के परिवार के साथ खड़ा है. पीड़ित परिवार और ड्राइवर संघ ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शौकीन के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.

पीड़ित परिवार का कहना है कि मृतक शौकीन पिछले 5 साल से ट्रक ड्राइवरी का काम करता था. वो करीब 15 दिन पहले ही एक कंपनी में बतौर ड्राइवर नियुक्त हुआ था. कंपनी ने शौकीन पर 40 हजार रुपये का डीजल बेचने का झूठा इल्जाम लगाया और उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा जिसकी शौकीन की मौत हो गई. आरोपियों ने उसके शव को खुर्दबुर्द करने की नीयत से हथीन में फेंक दिया.

पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने डीजल बेचने का बहाना लगाकर परिवार को फोन किया और 40 हज़ार भी मंगाए. पीड़ित परिवार आरोपियों के द्वारा बताई ज़गह पर 40 हज़ार रुपये लेकर पहुंचे तो उससे पहले ही आरोपी शौकीन की हत्या करके उसे कहीं खुर्दबुर्द करने के लिए ले जा चुके थे. इसका पता उन्हें आरोपियों के घर के आस-पास के लोगों से चला. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभी तक केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

नूंह: डीजल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या (truck driver murder in nuh) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक शौकीन के परिवार की मदद के लिए ऑल ड्राइवर कल्याण संघ (all driver welfare association) भारत के लोग सामने आए हैं. रविवार को मेवात जिला इकाई की तरफ से मृतक के परिजनों को 31 हजार की आर्थिक मदद दी गई. इस मौके पर पीड़ित परिवार ने ड्राइवर संघ का धन्यवाद किया.

ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के सदस्यों का कहना है कि शौकीन के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए उनका संघ पूरी कोशिश करेगा. इसके लिए चाहे उन्हें धरना प्रदर्शन ही क्यों ना करना पड़े. आज पूरा भारत का ड्राइवर संघ शौकीन के परिवार के साथ खड़ा है. पीड़ित परिवार और ड्राइवर संघ ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शौकीन के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.

पीड़ित परिवार का कहना है कि मृतक शौकीन पिछले 5 साल से ट्रक ड्राइवरी का काम करता था. वो करीब 15 दिन पहले ही एक कंपनी में बतौर ड्राइवर नियुक्त हुआ था. कंपनी ने शौकीन पर 40 हजार रुपये का डीजल बेचने का झूठा इल्जाम लगाया और उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा जिसकी शौकीन की मौत हो गई. आरोपियों ने उसके शव को खुर्दबुर्द करने की नीयत से हथीन में फेंक दिया.

पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने डीजल बेचने का बहाना लगाकर परिवार को फोन किया और 40 हज़ार भी मंगाए. पीड़ित परिवार आरोपियों के द्वारा बताई ज़गह पर 40 हज़ार रुपये लेकर पहुंचे तो उससे पहले ही आरोपी शौकीन की हत्या करके उसे कहीं खुर्दबुर्द करने के लिए ले जा चुके थे. इसका पता उन्हें आरोपियों के घर के आस-पास के लोगों से चला. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभी तक केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.